गन्ना किसान खुश – हुड्डा सरकार ने बढाये 45 रूपये प्रति क्विंटल

0
14

bhupinder singh hoodaइंद्रा राय,,
आई एन वी सी,,
हरियाणा,,
एक ही बारी में गन्ने की कीमत 45 रूपये प्रति क्विंटल बढ़ाने के लिए गन्ना किसानों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का धन्यवाद किया है। हरियाणा के कोने-कोने से आये हजारों गन्ना किसान आज नई दिल्ली में हरियाणा भवन मेें जमा हुए और उन्होंने गन्ने की कीमत बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया । मुख्यमंत्री श्री हुड्डा के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए किसी ने पगड़ी पहनाई, किसी ने गन्ना भेंट किया, किसी ने फूल माला पहनाई, तो किसी ने सरोपा और किसी ने गुलदस्ता भेंट किया। करनाल से आये नफे सिंह ने श्री हुड्डा को किसाना मसीहा का पट्टा पहनाया। गोहाना शुगर मिल के किसानों ने बड़ी माला से श्री हुड्डा को सम्मानित किया। असंध शुगर मिल के किसानों की ओर से गांव के सरपंच ने श्री हुड्डा को पगड़ी पहनाई। विभिन्न खापों की ओर से भी मुख्यमंत्री को सम्मानित किया गया। करनाल से आये इलम सिंह गुज्जर ने सबसे पहले श्री हुड्डा को पगड़ी पहनाई। ये सभी किसान हरियाणा के विभिन्न भागों- पानीपत, करनाल, समालखा, पलवल, कंडेला, यमुनानगर आदि से आये थे। अधिकतर किसान अपने हाथों में गन्ना लिए हुए थे और पूरा माहौल धन्यवाद मेला जैसा लग रहा था। गन्ना किसानों द्वारा प्रदर्शित सम्मान से अभिभूत श्री हुड्डा ने किसानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने ही मुझे इस काबिल बनाया है। आप लोगों की शक्ति और सहयोग तथा यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के आशीर्वाद से 2005 में बनी कांग्रेस सरकार ने पिछले साढे सात वर्षों में गन्ने के भाव में 159 रूपये प्रति क्विंटल की रिकोर्ड बढ़ोतरी की है, जबकि पिछली चौटाला सरकार के 6 वर्षों में केवल 7 रूपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई थी। श्री हुड्डा ने कहा कि 45 रूपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का फैसला संक्रांति से एक दिल पहले लिया गया, ताकि किसान भाई संक्राति का त्यौहार खुशी के साथ मना सकें। श्री हुड्डा ने कहा कि एक वर्ष में 45 रूपये की वृद्धि कोई छोटी बात नहीं है। हरियाणा में डीजल भी सस्ता है। उत्तर प्रदेश में यूरिया के दाम ज्यादा हैं और बिजली का रेट भी ढाई गुणा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों के हित में पहले भी कई फैसले लिए हैं। किसानों की बकाया राशि का भुगतान कराया गया है। सहकारी बैंकों से फसली ऋण पर ब्याज दर 11 प्रतिशत से घटाकर 4 प्रतिशत कर दी गई है। हरियाणा की लगभग 2 प्रतिशत आबादी की आवाज का देश की बाकी की 98 प्रतिशत आबादी को भी लाभ हुआ है और सभी राष्ट्रीयकृत बैंक भी 4 प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण देने पर सहमत हो गये हैं। श्री हुड्डा ने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों की सम्मान बहाली के लिए काले कानूनों को समाप्त कर दिया है, जिनके तहत ऋण की राशि वापिस न करने पर किसान को गिरफ्तार कर लिया जाता था और उसकी जमीन कुर्क कर ली जाती थी। जहां यूपीए सरकार ने किसानों के 2136 करोड़ रूपये के ऋण माफ किये, हरियाणा सरकार ने प्रदेश के लगभग 4 लाख किसानों के 445 करोड़ रूपये का ब्याज माफ किया। श्री हुड्डा ने कहा कि मैं सबसे पहले किसान का बेटा हूं। किसान कड़ी मेहनत करता है और आपको किसान होने पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार से किसानों का भला ही होगा। यदि आप इसी तरह से मुझे सेवा का मौका देते रहेंगे, तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आगे भी आप मुझे अपने साथ खड़ा पाएंगे। इस अवसर पर सांसद श्री नवीन जिन्दल, विधायक श्री आनंद सिंह डांगी, श्रीकृष्ण हुड्डा, श्री धर्म सिंह छौकर और श्रीमती शकुन्तला खटक और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार प्रो0 बिरेन्द्र, पूर्व विधायक तथा कई किसान नेता और बड़ी संख्या में गन्ना किसान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here