गड्‌ढे भर रही ट्रैफिक पुलिस

0
31

बठिंडा शहर की कई मुख्य सड़कों पर गहरे गड्‌ढे होने के कारण अक्सर हादसे हो रहे हैं। करीब दो सालों से सड़कों पर गड्‌ढे बने हुए हैं, लेकिन नगर निगम या पीडब्ल्यूडी का इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। इन गड्ढों से गुजरने वाले लोगों को अक्सर हादसों का शिकार होना पड़ता है दूसरी तरफ बीबीबाला रोड लाल बत्ती चौक पर बने करीब 3 फीट चौड़े गड्ढे में मंगलवार सुबह एक महिला अपने बच्चे को लेकर स्कूटी पर जा रही महिला हादसे का शिकार हो गई।गनीमत रही कि वह बाल बाल बची और वहां पर तैनात दो ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों हवलदार गुरुदत्त सिंह और भीम सिंह ने यह हादसा देखा तो उसके बाद उन्होंने इस गहरे गड्‌ढे को खुद ही सीमेंट व बजरी मंगवा खुद भरकर इंसानियत का फर्ज अदा किया।बठिंडा की मिनी सचिवालय महिला थाने के सामने व भागू रोड सड़क तो इतनी खस्ता हालत है कि वहां से वाहन चालक तो क्या पैदल गुजरना भी मुश्किल है यह एरिया वीआईपी है और सचिवालय के अलावा स्कूल व कॉलेज जाने को हजारों लोग रोजाना इस रास्ते का प्रयोग करते हैं, लेकिन इन्हें ठीक करवाने की फिक्र किसी को नहीं है। PLC.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here