गंभीर बीमारियों के स्वास्थ्य शिविरों का होगा बेहतर प्रबंधन:शिवराजसिंह चौहान

0
37

आई.एन.वी.सी,,
भोपाल,,

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल निःशुल्क औषधि वितरण योजना गरीबों के कल्याण की महत्वपूर्ण योजना है। इसका व्यवस्थित संचालन पूर्ण पारदर्शिता से करें। प्रत्येक जिले में गंभीर बीमारियों से प्रभावित रोगियों के उपचार के लिये स्वास्थ्य शिविर लगाने की योजना बनायें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और मुख्य सचिव श्री आर.परशुराम भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि निःशुल्क औषधि वितरण के व्यवस्थित क्रियान्वयन के लिये लगातार मानिटरिंग करें। गंभीर बीमारियों के उपचार के लिये जिलों में लगाये जाने वाले स्वास्थ्य शिविरों का बेहतर प्रबंधन करें। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाए। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के कार्यों की मुख्य सचिव विस्तार से समीक्षा करें। ग्राम स्वास्थ्य समितियों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम बनाया जाए। श्री चौहान ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के लिये लोगों को प्रेरित करने को भी कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here