खुद के बैंक खाते से परीक्षा शुल्क का भुगतान

0
23

imagesआई एन वी सी न्यूज़
महासमुंद,
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा इस वर्ष अप्रैल, मई और जून में ली जाने वाली विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को स्वयं के बैंक एकाउंट से परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थी को अपने ड्रायविंग लायसेंस अथवा आधार कार्ड का नंबर भी ऑनलाईन आवेदन में देना होगा। पी.ई.टी, पी.पी.एच.टी, बी.ए.एम.एस, बी.एस.सी-नर्सिंग, पी.पी.टी, पी.ए.टी की प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाईन आवेदन 10 मार्च से 25 मार्च इसी प्रकार प्री-बी.एड, प्री-डी.एड, बी.पी.टी/पी.व्ही. टी और प्री-एम.सी.ए. परीक्षाओं के लिए 27 मार्च से 11 अप्रैल और पी.एम.टी. के लिए 13 अप्रैल से 28 अप्रैल 2015 तक ऑनलाईन आवेदन लिए जाएंगे।

व्यापमं द्वारा प्रवेश परीक्षाओं के लिए जारी किए गए संभावित तिथि के अनुसार पी.ई.टी एवं पी.पी.एच.टी की परीक्षा 30 अप्रैल, बी.ए.एम.एस और बी.एस.सी नर्सिंग की परीक्षा 7 मई, पी.पी.टी. और पी.ए.टी की परीक्षा 14 मई, प्री-बी.एड और प्री-डी.एड की परीक्षा 28 मई, पी.एम.टी की परीक्षा 11 जून और बी.पी.टी/पी. व्ही..टी, तथा प्री-एम.सी.ए. की परीक्षा 18 जून 2015 को होगी। इन परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाईन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी को स्वयं के बैंक एकाउंट से परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। यदि अभ्यर्थी अव्यस्क है तो उसका एकाउंट उसके माता-पिता के साथ हो तथा ऑनलाईन आवेदन में बैंक एकाउंट नम्बर के साथ ही अभ्यर्थी को अपना ड्रायविंग लायसेंस का नम्बर अथवा आधार कार्ड का नंबर भी ऑनलाईन आवेदन में देना होगा। अभ्यर्थियों को व्यापमं द्वारा जारी फोटोयुक्त प्रवेश पत्र के अलावा अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए ड्रायविंग लायसेंस अथवा आधार कार्ड की मूल प्रति साथ लेकर आने पर परीक्षा हाल में प्रवेश दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here