क्वारंटाइन सेंटर में खाने में निकले कीड़े

0
19

भागलपुर । भागलपुर के क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी कामगारों को दिए गए खाने में कीड़े पाए गए हैं। इसको लेकर सेंटर में रह रहे प्रवासी कामगारों ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और इस तरह के व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा किया। बता दें कि दो दिन पहले ही डीएम प्रणव कुमार, सहायक डीएम आशुतोष द्विवेदी और नवगछिया एसडीएम मुकेश कुमार के साथ नवगछिया के कई सेंटर के साथ इस सेंटर का निरीक्षण किया था और सुधार को लेकर वहां रह रहे प्रवासी कामगारों से सुझाव भी लिये थे। दरअसल, प्रवासी कामगारों ने खाना में चावल और खिचड़ी केवल दिए जाने की शिकायत करते हुए डीएम से खाने में रात को रोटी देने की गुहार लगाते हुए कई सुझाव दिए थे। इसी बाबत रोटी की मांग किये जाने पर सेंटर प्रबंधक की ओर से होटल से रोटी मंगाकर प्रवासी कामगारों को दिया गया था। जिसमें पिल्लू और कीड़ा निकल गए। वहीं मामले पर प्रखंड नाजिर अमर कुमार ने बताया कि प्रवासियों के कहने पर एक होटल से रात में रोटी मंगवायी गई थी और कई लोग रात में इसे खाये भी थे। सुबह से कुछ प्रवासियों ने रोटी दिखाते हुए इस तरह की शिकायत दर्ज कराई है। वहीं इस संबंध में नवगछिया एसडीएम मुकेश कुमार ने कहा कि अगर केंद्र के बाहर से रोटी मंगाई गई है तो यह गंभीर मामला है। इस मामले की जांच करायी जायेगी। पीएलसी।PLC.

 
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here