कोल इंडिया लि. का वैश्विक खनन कंपनियों के साथ गठबंधन

0
34
आईएनवीसी ब्यूरो
नई दिल्ली. कोयला मंत्रालय में कोयला राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कल राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि विदेशों में कोयला खनन हेतु गठबंधन करने के लिए कोल इंडिया लि. ने आस्ट्रेलिया, अमरीका, दक्षिण अफ्रीका और इन्डोनेशिया में महत्त्वपूर्ण भागीदार का चयन करने हेतु एक वैश्विक अभिरूचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) आमंत्रित की है। इस ईओआई के उत्साहवर्धक प्रत्युत्तर प्राप्त हुए हैं तथा इस मामले को आगे बढाने के लिए प्रत्युत्तरों की जांच करने हेतु एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है।

     सीआईएल पर बढी हुई मांग तथा नयी कोयला वितरण नीति (एनसीडीपी) के तत्त्वाधान के अधीन इसे दिए गए प्रादेश को देखते हुए विदेशों में कोयला संसाधनों को अधिग्रहित करने की आवश्यकता का अधिक आयाम माना गया है। विदेशों में उच्च ग्रेड के धातुविज्ञान तथा तापीय कोयले से संबंधित कोयला संसाधनों का अधिग्रहण और भारत में उसका आयात घरेलू बाजार हेतु कोयला आपूर्तियों को बढाने में सीआईएल के प्रयासों को सम्पूरित करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here