कोरोना रिलीफ फंडः  ऐसे दे सकते हैं स्वैच्छिक योगदान

0
34

कोरोना संक्रमित मरीजों और लॉकडाउन व कर्फ्यू झेल रहे लोगों की मदद के लिए पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में सरकारों द्वारा रिलीफ फंड की घोषणा की गई है। इससे मौजूदा संकट की घड़ी में इच्छुक लोग दान राशि दे सकेंगे। लोगों का इस फंड में योगदान कर्फ्यू /लॉकडाऊन के कारण पैदा हुई नाजुक स्थिति में गरीबों और निचले दर्जे के लोगों के कल्याण के लिए कल्याणकारी कदम होगा।
रेडक्रॉस के खाते में जमा होगा फंड
इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, यूटी चंडीगढ़
अकाउंट नंबर 3578152035
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सेक्टर 17बी
आईएफएससी कोड- CBIN0280412
एमआईसीआर कोड- 160016002
हरियाणा में स्वैच्छिक योगदान के लिए रिलीफ फंड
हरियाणा सरकार की खाता संख्या 39234755902 में आईएफएससी कोड एसबीआई एन 0013180 में राशि जमा करा सकते हैं। बैंक शाखा पंचकूला के सेक्टर-10, एससीओ 14 में स्थित है।

पंजाब में स्वैच्छिक योगदान के लिए रिलीफ फंड
खाते का नाम: पंजाब मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष
खाता नंबर: 5010033326124
खाते की किस्म: बचत खाता
आईएफएससी कोड: एचडीएफसी0000213
स्विफ्ट कोड: एचडीएफसीआईएनबीबी
ब्रांच कोड: 0213
ब्रांच नाम: चंडीगढ़, सैक्टर-17-सी PLC.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here