कोई भी राज्य, समाज या क्षेत्र हमेशा अपने राज्य या देश का गौरव बढ़ाने वाले व्यक्ति से प्रेरित होता है : भूपेन्द्र सिंह हुड्डा

0
28

संजय राय,,
आई.एन.वी.सी,,
हरियाणा,,
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में स्वास्थ्य योजनओं को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा के प्रसिद्घ पहलवान (रैस्लर) योगेश्वर दत्त को स्वास्थ्य विभाग का ब्रांड अम्बेस्डर घोषित किया है। श्री हुड्डा ने आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम में बच्चों को फॉलिक एसिड टैबलेटस देकर स्वास्थ्य विभाग का साप्ताहिक आयरन एवं फॉलिक एसिड पूरक (डब्ल्यू आई एफ एस ) कार्यक्रम भी शुरू किया। श्री हुड्डा ने राज्य प्रतिरक्षण कार्यक्रम में पेंटावेलेंट वैक्सीन का भी शुभांरम्भ किया, क्योंकि एएनएम अपनी उपस्थित में बच्चों को टीका लगवाती है। हरियाणा साप्ताहिक आयरन एवं फॉलिक एसिड पूरक कार्यक्रम लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है तथा पेंटावेलेंट वैक्सीन की शुरूआत करने वाले तमिलनाडु और केरल के बाद हरियाणा तीसरा राज्य बन गया है। स्वास्थ्य विभाग का ब्रांड अम्बेस्डर बनने पर योगेश्वर दत्त को बधाई देते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि कोई भी राज्य, समाज या क्षेत्र हमेशा अपने राज्य या देश का गौरव बढ़ाने वाले व्यक्ति से प्रेरित होता है। श्री योगेश्वर दत्त ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया है। हरियाणा सरकार ने भी सदैव खिलाडि़यों को मान-सम्मान दिया है। श्री हुड्डा ने कहा कि श्री योगेश्वर दत्त इस कार्य के लिए बहुत उपयुक्त हैं क्योंकि वे युवाओं के रोल मॉडल हैं और स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी ढ़ंग से प्रचार कर सकतें हैं ताकि प्रत्येक शिशु लाभान्वित हो सके। राष्ट्र विकास के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे दो महत्वपूर्ण पैरामीटरों का उल्लेख करते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य केवल स्वस्थ्य बचपन से ही सुनिश्चित किया जा सकता है, यदि बचपन स्वस्थ रहता है तो वह बेहतर शिक्षा ग्रहण करेगा जिसके परिणामस्वरूप समाज के विकास के लिए दृढ़ नींव उपलब्ध होगी। श्री हुड्डा ने कहा कि वर्ष 2005 से राज्य सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र पर विशेष बल दिया है। प्रदेश में उचित स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दोनों विभागों के बजट कईं गुणा बढ़ा दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि साप्ताहिक आयरन एवं फॉलिक एसिड पूरक कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में प्रत्येक सोमवार को कक्षा छठी से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों को आयरन एवं फॉलिक एसिड टैबलेट प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि 10-19 वर्ष आयु की किशोर लड़कियों को आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी यह पूरक खुराक दी जाएगी। फॉलिक एसिड टैबलेट लेने से माताओं और बच्चों में रक्त की कमी दूर होगी। स्वास्थ्य को एक उत्तम धन बताते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि जिस दिन हम रक्ताल्पता से मुक्त होंगे तो माता और शिशु स्वास्थ्यवर्धक जीवन जी सकेंगे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को ऐसे और कार्यक्रम शुरू करने के भी निर्देश दिए जिनसे लोगों का बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित हो। श्री हुड्डा ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को पेंटावेलेंट वैक्सीन दिलाएं। उन्होंने बताया कि पेंटावेलेंट वैक्सीन पांच जीवनघातक बीमारियों नामतः डिपथिरिया, परटयुसिस, टेटनेस, हेपाटाइटिस बी और एचआईबी (हेमोफिलिस, इंफुल्जा टाइप बी) के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन एक वर्ष की आयु तक के बच्चों को दी जाएगी और यह राज्य नियमित प्रतिरक्षण कार्यक्रम के माध्यम से समाज के सभी वर्गों के लिए सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों पर उपलब्ध होगी। पेंटावेलेंट वैक्सीन के शुभांरम्भ से बच्चों को लगने वाले 9 टीकों की संख्या घटकर 3 तक कम करने में सहायता मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री राव नरेन्द्र सिंह ने कहा कि यह श्री हुड्डा की खेलों के प्रति दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है कि उन्होंने योगेश्वर दत्त को स्वास्थ्य विभाग का ब्रांड अम्बेस्डर घोषित किया है। उन्होंने कहा कि एक ब्रांड अम्बेस्डर के रूप में श्री योगेश्वर दत्त ऐसा संदेश, जो हम देना चाहते हैं, पहुंचाने में बहुत लाभदायक सिद्घ होंगे। उन्होंने कहा कि श्री हुड्डा ने प्रदेश में खिलाडि़यों को एक नई पहचान दी है और दिखाया है कि किस प्रकार से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी नई बुलन्दियों को छू सकते हैं। मुख्य संसदीय सचिव, श्री रामकिशन फौजी ने कहा कि यह दिन हरियाणा के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। हरियाणा में लाखों बच्चे इस साप्ताहिक आयरन एवं फॉलिक एसिड पूरक कार्यक्रम और पेंटावेलेंट वैक्सीन के शुरू होने से लाभांवित होंगे। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य है कि इन दोनों कार्यक्रमों का लाभ प्रत्येक बच्चे तक पहुंचे। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती नवराज संधू और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक, श्री राकेश गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विधायक श्री आनन्द सिंह दांगी, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार प्रो० वीरेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here