कैफ़ी आज़मी अकादमी में काव्य गोष्ठी का आयोजन

0
29

open book onlineआई एन वी सी ,

लखनऊ ,

 ओपन बुक्स ऑनलाइन (ओबीओ) के तत्वाधान में कैफ़ी आज़मी अकादमी, निशातगंज में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कनाडा से आये प्रो. सरन घई, मॉरिशस से पधारी श्रीमती कुंती मुखर्जी, छतीसगढ़ के अरुण निगम, हास्य कवि गोबर गणेश, बृजेश नीरज, धीरज मिश्र, गोबर गणेश, डॉ. प्राची सिंह सहित देश-विदेश के कई रचनाकारों ने प्रतिभाग किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध नवगीतकार मधुकर अस्थाना ने की जबकि मुख्य अतिथि ओबीओ के संस्थापक तथा भोजपुरी साहित्य के प्रमुख हस्ताक्षर इ. गणेश जी बागी थे. अन्य अतिथियों में हिंदी संसथान की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमिता दुबे, छंद शास्त्री रामदेव लाल ‘विभोर’, प्रख्यात कवि सौरभ पाण्डेय, प्रसिद्ध नवगीतकार कैलाश निगम थे.

इस अवसर पर मुख्या अतिथि द्वारा माँ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ. डॉ. प्राची सिंह द्वारा इस मौके पर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी.

सभी कवियों ने अपनी रचनाओं की रस धर से ऐसा सामान बाँधा कि कार्यक्रम देर रात तक चला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here