केश और अन्य सामग्री की जब्ती के लिए फ्लाईंग स्क्वाड सक्रिय हुए

0
31
Untitled-1 copyआई एन वी सी,
भोपाल, 
लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सभी 29 संसदीय क्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वाड सक्रिय हो गये हैं। फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा अब तक की गई चेकिंग की कार्यवाही के दौरान छिंदवाड़ा के सौंसर से एक बोलेरो, 5340 झंडे, 3080 टोपी, 3850 गमछा और 1925 तोरण जब्त किये गये। इस प्रकार कुल 14 हजार 196 सामग्री जब्त की गई, जिसकी कीमत 6 लाख 50 हजार आंकी गई है। फ्लाइंग स्क्वाड की कार्यवाही में उज्जैन संसदीय क्षेत्र के बड़नगर में 27 लाख रुपये कैश जब्त किया गया है। इसी स्थान से 2 करोड़ 80 लाख रुपये मूल्य की 479 किलोग्राम सिल्वर प्लेट भी जब्त हुई है।
 
इसी प्रकार अब तक पुलिस द्वारा भी चेकिंग के दौरान 3 करोड़ 7 लाख की धनराशि जब्त की गई। अब तक एक मामले में एफआईआर दर्ज हुई है।
 
अवैध शराब : आबकारी अमले की 10 मार्च को हुई कार्यवाही में 218 छापे डाले गये तथा 774 लीटर देशी शराब विभिन्न स्थानों से जब्त कर 124 प्रकरण में 100 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह 218 छापे डालकर 34 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई तथा 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। छापे की एक अन्य कार्रवाई में 20 लीटर अवैध बीयर जब्त कर 4 व्यक्ति को हिरासत में लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here