केयूएल ने खराड़ी, एनेक्स मंजरी खुर्द में पर्यावरण हितैषी मेगा टाउनशिप का निर्माण आरंभ किया

0
30
KUL Nationआई एन वी सी,
पुणे,
खराड़ी और हाडपासर के काम-काज वाले क्षेत्र में कुमार अर्बन डेवलपमेंट लिमिटेड (केयुएल) ने आज इसके सुरम्य परिवेश में एक विशाल टाउनशिप लॉन्च करने की घोषणा की है।  लगभग 103 एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस परियोजना के डेवलपर ने केयूएल नेशन का कार्य आरंभ कर दिया है, जिसके फेज-1 की बुकिंग इसी महीने आरंभ हो रही है। इस परियोजना में 264 फ्लैट वाली 22-मंजिली छः गगनचुंबी इमारतें होंगी। इनमें 1 बीएचके वाले 12 फ्लैट होंगे जिनमें प्रत्येक का कारपेट एरिया 35 वर्गमीटर का होगा। दूसरे भवन-समूह में छः इमारतें होंगी और प्रत्येक इमारत में 211 फ्लैट होंगे। इनमें 2 और  2.5 बीएचके वाले फ्लैटों के कारपेट एरिया की रंेज 60 वर्गमीटर से आरंभ होती है। तीसरे भवन-समूह में 120 वर्गमीटर और इससे अधिक कारपेट एरिया वाले 3 बीएचके और 4 बीएचके के फ्लैट होंगे। इस लॉन्च की जानकारी देते हुए केयूएल की निदेशक, सुश्री कृति कुमार जैन ने कहा, ‘‘पुणे में खराड़ी एक ऐसा क्षेत्र है जो काफी तेज विकास कर रहा है और यह व्यापक पैमाने पर रूपांतरण की प्रक्रिया में है। आइटी पार्क्स जैसे कार्य स्थल के करीब होने के अतिरिक्त खराड़ी नदीतट की सड़क के किनारे है। जिस स्थान पर हम अपने टाउनशिप का निर्माण कर रहे हैं, वहां का परिवेश हरियाली से भरपूर और शांतिपूर्ण जीवन के अनुकूल है। यहाँ प्रदूषणमुक्त वातावरण में आधुनिकता और ग्रामीण परिवेश का सुंदर संयोग भी है।‘‘  उन्होंने आगे कहा, ‘‘केयूएल नेशन वैभव और खरीदारी की सुलभता उपलब्ध कराता है जो प्रत्येक आयवर्ग के अनुकूल है।‘‘ फ्लैटों की कीमत 20 लाख से 60 लाख रुपये तक है और प्रत्येक कुछ महीनों पर बढ़ोतरी की संभावना है। इस परियोजना के मुख्य आकर्षणों में प्रमुख स्थानों से इसकी निकटता है, जैसा कि इयोन आइटी पार्क यहाँ से 3.5 किलोमीटर और वघोली महज 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। यह परियोजना स्थल हवाईअड्डे से 9 कि.मी. और पुणे रेलवे स्टेशन से 14 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। अनेक बड़े होटल, प्रमुख आइटी कंपनियाँ, अस्पताल और लेक्सिकॉन इंटरनैशनल स्कूल और सिम्बायोसिस इंटरनैशनल इंस्टिट्युट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी जैसे शिक्षण संस्थान आदि यहाँ से बिल्कुल करीब हैं। इस कारण से यहाँ घर खरीदने वालों को किरायेदारों से अच्छी आमदनी होने की पूरी संभावना है।  परियोजना का एक-चौथाई हिस्सा हलियाली के लिए सुरक्षित रखा गया है। सारे अपार्टमेंट तीन तरफ से खुले हैं जिससे पर्याप्त रोशनी, उचित वायु-प्रवाह, प्रदूषणरहित वातावरण और प्राकृतिक छटा का नजारा मिलता है। सुश्री जैन के अनुसार, ‘‘इन सबकी बदौलत केयूएल नेशन प्रत्येक परिवार के लिए एक शांतिपूर्ण निवास बन सकता है।‘‘ इस परियोजना में उपलब्ध सुविधाओं में कम्यूनिटी हॉल, पर्याप्त पार्किंग स्थल, क्लब हाउस, योगा सेंटर, घ्यान, पूर्णतः सुसज्जित व्यायामशाला, कुदरती दृश्य, बाल उद्यान, बच्चों की सुरक्षित जगह, जॉेिगंग ट्रैक, स्विमिंग पूल, स्पा, पुस्तकालय, आगंतुक पार्किंग, स्कूल, अस्पताल, मॉल, कम्युनिटी प्लाजा आदि शामिल हैं।  संगीत और कला-प्रेमियों के लिए इस परियोजन में एक संगीत कक्ष, एक लघु थियेटर और रंगशाला की व्यवस्था भी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here