केजरीवाल से कुमार विश्वास-जल बोर्ड सीईओ मामले की जांच की मांग

0
31

CEO of Delhi Jal Board Vijay Kumarआई एन वी सी ,
लखनऊ,
लखनऊ स्थित सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को 1992 बैच के आईएएस अधिकारी विजय कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, दिल्ली जल बोर्ड द्वारा स्थापित शासकीय नीति और व्यवस्था के विरुद्ध शासकीय कार्यों में राजनैतिक व्यक्तियों को सम्मिलित किये जाने के सम्बन्ध में जांच करा कर उत्तरदायित्व निर्धारित करने का निवेदन किया है.

डॉ ठाकुर ने अपने पत्र में कहा है कि 30 दिसंबर 2013 को दिल्लीवासियों को निशुल्क पानी दिए जाने की सरकारी घोषणा के समय विजय कुमार ने आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास को भी अपने साथ रखा था. एक गैर-सरकारी व्यक्ति के रूप में कुमार विश्वास को सरकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्थान देने और अपनी भाव-भंगिमा से उनकी उपस्थिति को अत्यंत वांछनीय दिखने के लिए विजय कुमार पूर्णतया उत्तरदायी हैं

पत्र में कहा गया है कि चूँकि उनकी नियुक्ति सरकार गठन के तत्काल बाद आनन-फानन में हुई थी, अतः यह आवश्यक है कि इस मामले की तत्काल किसी उच्च अधिकारी से जांच करा कर नियमसंगत कार्यवाही कराई जाए ताकि यह सन्देश ना जाए कि विजय कुमार के मुख्यमंत्री के “पसंद के अधिकारी” होने के नाते उन पर अलग नियम लागू होते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here