केजरीवाल राजनीति करना सीख गए : हिन्दू महासभा

0
31

arvind-kejriwal1_7आई एन वी सी ,
दिल्ली,

अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश कौशिक, राष्ट्रीय महामंत्री मुन्ना कुमार शर्मा एवं राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री वीरेश त्यागी ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी करके अरविन्द केजरीवाल की राजनीति पर कटाक्ष किया है. राज्यसभा में पेश जनलोकपाल पर हो रही राजनीति पर नाराजगी जाहिर करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्र की कांग्रेस सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस को राहुल गांधी के अतिरिक्त और कुछ सूझता ही नहीं है. वह जनहित के मुद्दों पर राहुल गांधी को श्रेय देने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. वहीं हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री शर्मा ने अन्ना हजारे और किरण बेदी समेत टीम अन्ना पर परदे के पीछे राजनीति करने का आरोप लगाया है. राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री वीरेश त्यागी ने मजबूत जनलोकपाल की आवश्यकता पर बल देते हुए उसकी चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी रखने पर जोर दिया. हालाँकि उन्होंने राज्यसभा में अभी बिल को पेश किये जाने को व्यवहारिक कदम बताते हुए अरविन्द केजरीवाल को भी व्यवहारिक होने की नसीहतें दी. हिन्दू महासभा के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता इस बात पर एकमत दिखे कि आने वाले लोकसभा चुनावों में हिन्दू महासभा एक मजबूत विकल्प के रूप में खुद को पेश करेगी और कथित सेक्युलर दलों की पोल जनता के बीच में खोलते हुए वह एक बड़ी सफलता अर्जित करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here