कुवैत में पहली बार चार महिलाएं बनीं सांसद

0
33

इब्राहिम अली

कुवैत सिटी (कुवैत).   कुवैत की संसद में महिलाओं ने पहली बार संसद में मौजूदगी दर्ज कराते हुए चार सीटें जीत ली है.  किसी भी अरब देश में ऐसा पहली बार हुआ है, जब इतनी संख्या में चुनाव जीतकर महिलायें संसद में पहुंची हों.

संसदीय चुनाव में जीतने वाली मासूमा अल-मुबारक, रोला दश्ती, असील अल-अवधी और सलवा अल-जसार ने अपनी जीत पर ख़ुशी zahir करते हुए कहा कि उनकी कामयाबी में उनके परिजनों का बहुत बड़ा योगदान है.

गौरतलब है कि कुवैती महिलाओं को वर्ष 2005 में पहली बार चुनाव लड़ने और मत डालने का अधिकार दिया गया था, लेकिन साल 2006 और 2008 के चुनावों में वे कोई भी सीट जीतने में नाकाम रही। गत शनिवार को हुए चुनाव में 50 सदस्यीय एसेंबली के लिए कुल 210 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से 16 महिलाएं शामिल थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here