कांग्रेस ने चण्डीगढ़ के प्रषासन को बेलगाम घोड़े की तरह छोड़ा : सत्यपाल जैन

0
25

संजय राय,,
आई.एन.वी.सी,,
चण्डीगढ़,,
चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भाजपा के कानूनी एवं संसदीय कार्य प्रकोष्ट के राष्ट्रीय प्रभारी श्री सत्यपाल जैन ने मांग की है कि चण्डीगढ़ प्रषासन ट्रांसर्पोट विभाग की लगभग 150 बसों को जो प्रषासन की ढुलमुल नीति के कारण वर्कषाप में खड़ी कर दी गई है, तुरन्त चलाने का इन्तजाम करे ताकि हज़ारो लोगों को आने जाने में पेष आ रही दिक्कत से निजात दिलाई जा सके। आज प्रातः सी.टी.यू. वकर्जज़ युनियन के एक प्रतिनिधि मंडल ने श्री जैन से उनके निवास पर मुलाकात की तथा उन्हे अपनी समस्याओं के सम्बन्ध में एक ज्ञापन दिया। श्री जैन ने युनियन के नेताओं को विष्वास दिलाया कि वे उनकी मांगों को चण्डीगढ़ प्रषासन के साथ उठायेगें। आज यहां जारी एक ब्यान में श्री जैन ने कहा कि पिछले 15 दिनों से सी.टी.यू. की कुल 267 में से लगभग 138 बसे वर्कषाप में सिर्फ इसलिये खाली खडी कर दी गई है कि प्रषासन उनका बीमा नहीं करवा पाया है। उन्होने कहा कि इससे जहां प्रषासन को प्रतिदिन लगभग 15 लाख रूपये के राजस्व का घाटा हो रहा है। वहीं प्रतिदिन हज़ारों ग़रीब मज़दूरो, छात्रों, महिलाओं, बुजुर्गो एवं अन्य हजारो यात्रीयों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने मांग की कि प्रषासन चाहे इन बसों का बीमा करवाये या उनका मुआवजा फंड जमा करवाये, यह बसे तुरन्त चलाई जानी चाहिये। उन्होने मांग की कि सरकार उन अफसरों के खिलाफ़ सख्त कार्यवाई भी करे जिनके कारण यह अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति पैदा हुई है तथा राजस्व का लाखों रूपये का घाटा भी उन अफ़सरों से ही वसूला जाये। श्री जैन ने कहा कि केन्द्र की कांग्रेस(ई) की सरकार ने चण्डीगढ़ के प्रषासन को एक बेलगाम घोड़े की तरह तथा चण्डीगढ़ की जनता को उसके भाग्य के सहारे छोड दिया है तथा यहां के शासको का जनता की सुध बुध लेने का कोई समय नहीं है। उन्होने कहा कि सरकार में बैठे कांग्रेसी नेता सत्ता एवं सम्पति के नषे में चूर होकर आम जनता की दुःख तकलीफ से पूरी तरह कट गये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here