कांग्रेस चला रही हैं घोटालों के गुरुघंटालों आरै मंहगाई माफिओं सरकार -:मुख्तार अब्बास नकवी

1
45
आई.एन.वी.सी,,
दिल्ली ,,
भाजपा उपाध्यक्ष एवं केन्द्रीय चुनाव प्रबन्धन एवं कार्यक्रम अभियान के प्रभारी श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कांग्रेस को जम  कर कोसा और  घोटालों के गुरुघंटालों आरै मंहगाई माफिओं सरकार के खिताब से नवाज़ा ! श्री मुख्तार बताया की  कांग्रेस नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी संसद सत्र के एक दिन पहले 21  वम्बर को सड़को पर जर्बदस्त हल्ला बोलेगी।  नकवी  कि भाजपा 21 नवम्बर को पूरे देष में मंहगाई, भ्रष्टाचार, घोटालों एवं खुदरा बाजार में विदेषी निवेष के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्षन, धरने, रैलीयां, सभाएं एवं जनजागरण मार्च करेगी। श्री नकवी ने बताया कि दिल्ली सहित देष के विभिन्न भागों, की राजधानी एवं जिला केन्द्रों में होने वाले विरोध प्रर्दषन, धरनों, सभाओ, मार्च, में पार्टी के प्रमुख केन्द्रीय एवं प्रान्तीय नेता भाग लेंगंे। इससे पूर्व पार्टी ने तहसील एवं मण्डल स्तर तक मंहगाई, भ्रष्टाचार, एफ0डी0आई0 रिटेल को लेकर 20 अक्टूबर से प्रभावी जनजागरण एवं सम्पर्क अभियान चला रखा है, जिसके तहत अब तक देष भर के लगभग तीन हजार चार सौ अस्सी विधानसभा क्षेत्रों में 30 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं एवं आम लोगों से पार्टी कार्यकर्ताओं ने ‘‘सम्पर्क-संवाद’’ कार्यक्रम पूरा कर लिया गया है। विभिन्न राज्यों में नुक्कड़ नाटकों, संस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी पार्टी ने मंहगाई एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी सम्पर्क-संवाद कियंे। श्री नकवी ने बताया कि संसद सत्र से एक दिन पूर्व 21 नवम्बर को देष के सभी जिलों में महंगाई, भ्रष्टाचार, घोटालों के अतिरिक्त, कोयला घोटाले, गैस कन्केषन में कोटा, प्रधानमंत्री कार्यालय एवं यू0पी0ए0 प्रमुख श्रीमती सोनिया गांधी परिवार पर लगे गम्भीर भ्रष्टाचार के आरोपों, तथा संवैधानिक संस्थाओं पर कांग्रेस के हमलों के मुद्दों को उजागर किया जायेगा। श्री नकवी ने कहा कि केन्द्र की कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार का ‘‘संसद में अंक गणित और सड़क पर जन गणित’’ बिगड़ चुका है, इसके बाबजूद भी सरकार जनविरोधी एवं देष हितों को नुकसान पंहुचाने वाले फैसले ले रही है। कांग्रेस नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने साढे आठ वर्षों में जो दो बडे फैसले लिए हैं वह दोनों ही विदेषी हितो को ध्यान में रखकर लिए गये, पहला परमाणु समझौता दूसरा, खुदरा बाजार में विदेषी प्रवेष, दोनों ही जनभावनाओं और राष्ट्रीय हितों के खिलाफ हैं। ऐसी असंवेदनषील, जनसरोकार से दूर और राष्ट्रीय हितों को नुकसान पंहुचाने वाली नीतियों का नतीजा है कि देष ‘‘आर्थिक उदारवाद से उधारवाद,, के रास्ते पर खडा हो गया है। श्री नकवी ने बताया कि पिछले 20 अक्टूबर से ‘‘मंहगाई  भ्रष्टाचार’’ के खिलाफ देष भर में चल रहे ‘‘सम्पर्क-सवंाद’’ अभियान के तहत अब तक पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेष की 403 विधान सभा क्षेत्रों में मतदाताओं एवं लोगों से सम्पर्क किया,   जस्थान की 200 विधानसभाओं में, मध्यप्रदेष की 230 विधानसभा में़, छत्तीसगढ़ की 90 विधान सभा क्षेत्रों में, कर्नाटक की 224 विधानसभा, महाराष्ट्र की 288 विधानसभा, उत्तराखण्ड की 70 विधानसभा, पष्चिम बंगाल की 294 में 142 विधान सभा, झारखण्ड की 81 विधानसभा, हरियाणा की 90 विधानसभा, दिल्ली की 70 विधानसभा, आन्ध्र प्रदेष की 294 में 222 विधान सभा, बिहार की 243 विधान, सभा जम्मू- कष्मीर की 87 में 31 विधान सभा क्षेत्रों में, केरल के 140 में 82 विधान सभा, असम की 126 में 92 विधान सभा, पंजाब की 117 में 91 विधान सभा, गुजरात की 182 विधान सभा, उडीसा के 147 में 112 विधान सभा, अरुणाचल के 60 में 40 विधान सभा, त्रिपुरा में 60 में 32 विधान सभा, पुद्दुचेरी की 30 विधानसभा में 25 विधान सभा क्षेत्रों, तमिलनाडु के 234 में 168 विधासभा, गोवा के 40 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा ने सफलता पूर्ण ‘‘सम्पर्क-संवाद’’ कार्यक्रम पूरा कर लिया है। इसी प्रकार अन्य राज्यों में भी पार्टी कार्यक्रर्ताओं द्वारा जनजागरण एवं ‘‘सम्पर्क-संवाद’’ कार्यक्रम चलाए गये हैं। इस जनजागरण एवं ‘‘सम्पर्क-संवाद,, कार्यक्रम में पार्टी करोड़ों मतदाताओं और लोगों तक अपना संदेष देने में सफल रही है। श्री नकवी ने कहा कि 21 नवम्बर को होने वाले विरोध प्रर्दषन में पार्टी अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी, ईटानगर (अरुणाचल प्रदेष), श्री अरुण जेटली (मुम्बई), डा0 मुरली मनोहर जोषी (दिल्ली), श्री एम. वैंकेया नायडू (हैदराबाद), श्री राजनाथ सिंह (दिल्ली), श्री अनन्त कुमार (लखनऊ), श्री गोपीनाथ मुण्डे (महारष्ट्र), श्री रविषंकर प्रसाद (जयपुर), श्री कलराज मिश्र (देहरादून), श्री मुखतार अब्बास नकवी (दिल्ली), श्री थावर चन्द गहलोत (मध्यप्रदेष), श्री नरेन्द्र सिंह तोमर  (आगरा, उत्तर प्रदेष), श्री जे0पी0 नडडा (रायपुर, छत्तीषगढ), श्री धर्मेन्द्र प्रधान (नोयेडा, उत्तर प्रदेष), श्री विजय गोयल (दिल्ली), श्री प्रकाष जावडेकर (पटना), श्री शाहनवाज हुसैन (गोवा), श्रीमती निर्मला सीतारमन (कलकत्ता, पं0 बंगाल), श्रीमती किरन माहेष्वरी (राजस्थान), श्री बलवीर पुंज (अमृतसर पंजाब), श्री श्याम जाजू, (राजस्थान), श्री भूपेन्द्र यादव (चण्डीगढ़), श्री मुरलीधर राव (हरियाणा), श्री विजय कुमार मल्होत्रा (दिल्ली), श्री विजेन्द्र गुप्ता (दिल्ली) श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (वाराणसी उत्तर प्रदेष) में रहेगें, इसके अतिरिक्त अन्य प्रमुख केन्द्रीय एवं प्रान्तीय नेता देष के विभिन्न स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेंगें।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here