कन्टेइमेन्ट जोन में खुलेंगी दुकानें

0
25

अहमदाबाद | शहर में 15 मई के बाद फिर एक बार जीवनजरूरी चीजों के लिए दुकाने खोली जाएगी| महानगरपालिका के अधिकारी डॉ.राजीव गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया| शहर के कन्टेइन्मेन्ट जोन में भी जीवन जरुरी चीजों की दुकानें खोली जाएगी| 5 जगहों पर सब्जी के थोकबंद मार्केट शुरु होगा| शहर के कन्टेन्मेन्ट जोन के लिए एएमसी ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है| 10 कन्टेन्मेन्ट इलाकों में जीवन जरूरी चीज वस्तुओं की दुकानें खोली जाएगी| 15 मई के बाद सभी चीजें उपलब्ध होगी| किराना, फल और सब्जी की भी दुकानें खोली जाएगी| सभी दुकानें सुबह 8 बजे से 1 बजे तक खुली रहेगी| शहर के दाणीलीमडा, जमालपुर, कालूपुर, शाहपुर, आस्टोडिया, बहेरामपुरा, मणीनगर, सरसपुर, असारवा व खाडिया वोर्ड में दुकानें खुली रहेगी| सब्जी बेचनेवाले फेरियों को हेल्थ कार्ड इस्यू किए जाएंगे| 7 दिनों बाद फेरीवालों को हेल्थ कार्ड रिन्यू कराना होगा| साथ ही दुकान मालिकों को पैसा लेने सामान देने के लिए ट्रे रखने सहित नियमों का पालन करना होगा| 15 मई से सब्जी, किराने की दुकाने, अनाज पीसने की घंटी सुबह 8 से 3 बजे तक खुली रहेगी| व्यापारी सब्जी व फल थोकबंद खरीद सके इसलिए रिवरफ्रन्ट के पास गुजरी बाजार, एपीएमसी मार्केट व आलू-प्याज के लिए वासणा एपीएमसी मार्केट तय किए गए है| किसान सुबह 3 बजे से 7 बजे तक जेतलपुर एपीएमसी मार्केट में सब्जी बेच पाएंगे इसके बाद सुबह 7 से 10 बजे तक व्यापारी, रेंकडीवाले को सब्जी बेच सकेंगे| फुटकर ग्राहकों  व थोकबंद व्यापारी को किसान सब्जी नहीं बेच सकेंगे| इसके अलावा नरोडा फ्रूट मार्केट भी शुरू किया जाएगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here