ओलम्पिक में सभी भारतीय खिलाडियों को मेरी शुभकामनाएं – भूमिका चावला

0
17
आई.एन.वी.सी,,
लखनऊ,,
आजकल जिधर देखो उधर ओलम्पिक का ही बुखार छाया हुआ है चाहे राजनेता हो, फ़िल्मी कलाकार हो या आम इंसान सभी में एक उत्साह सा भरा हुआ है ओलम्पिक खेलों को लेकर. सभी चाहते हैं कि भारत अपनी कुछ तो दावेदारी पेश करे इस बार. कुछ तो मेडल हमारे भी हिस्से में आये. ऐसे में हमारी प्यारी से भूमिका चावला भी कैसे पीछे रहती अपने देश के सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभ कामनायें देने में. ‘तेरे नाम’ फेम भूमिका कालेज में बैडमिंटन और बिलियर्ड्स खेलती थी |
भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए वो कहती हैं कि, “मुझे लगता है कि इस बार हमारे पास बेहतर अवसर हैं हमें अधिक पदक मिलने की उम्मीद है सायना नेहवाल , अभिनव बिंद्रा, गगन नारंग, एमसी मैरीकॉम, सुशील कुमार, दीपिका कुमारी आदि सभी खिलाड़ी अच्छे हैं पहले भी सभी ने अच्छा परफोर्म किया है. मुक्केबाजी, कबड्डी, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, शूटिंग और तीरंदाजी में पदक जीतने की संभावना है. मेरा मानना ​​है कि अगर कड़ी मेहनत की जाये तो हम ट्रैक  फील्ड में भी पदक जीत सकते हैं क्योंकि क्या पता कौन सा खिलाड़ी रिकॉर्ड तोड़ दे और भारत को एक स्वर्ण पदक हासिल हो जाए. जिस तरह के प्रतिभाशाली खिलाडी ओलम्पिक में हिस्सा लेने गये हैं मुझे उम्मीद है की इस बार जरूर कुछ अच्छा ही होगा.”
भूमिका हॉकी के बारे में कहती हैं, “हॉकी में भी  हम स्वर्ण पदक जीतने की क्षमता रखते है. इस बार ओलम्पिक में २०० देश हिस्सा ले रहे हैं सच में बहुत मज़ा आएगा इस बार खेल देखने में”  सायना के बारें में भूमिका कहती हैं कि, “ सायना में गज़ब की प्रतिभा है, मुझे पूरा यकीन है कि वह स्वर्ण पदक जरुर ही जीतेगी. इसके अलावा बैडमिंटन के तैराकी और वाटर कैनोइंग में भी कामयाबी की उम्मीद है” |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here