एयर मार्शल अनिल चोपड़ा ने सौम्यता के साथ सुनाए कई बड़े निर्णय

0
25

Air-Marshal-Anil-Chopra-of-आई एन वी सी न्यूज़
लखनऊ ,

सेना कोर्ट लखनऊ के एयर मार्शल अनिल चोपड़ा वर्तमान पद से 6 अक्टूबर,2017 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं उन्होंने न्यायिक सदस्य के रूप में अंतिम बार सेना कोर्ट लखनऊ की सर्किट बेंच उत्तराखण्ड के नैनीताल में अंतिम बार कार्य किया इसलिए आज उनका रिफरेन्स समारोह  बार-बेंच ने सर्किट बेंच में एक साथ  मिलकर आयोजित किया न्यायमूर्ति डी.पी सिंह ने अपने रिफरेन्स उद्बोधन में कहा कि एयर मार्शल अनिल चोपड़ा ने बहुत ही कुशलता, निष्ठा और लगन से अपने दायित्व का निर्वहन किया उनके द्वारा किए गए कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेंगें l ए.ऍफ़.टी.बार एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष डा.चेत नारायण सिंह ने बार की तरफ से किए गये उद्बोधन में एयर मार्शल अनिल चोपड़ा को उनके सकारात्मक सहयोग और न्यायिक कुशलता के लिए याद रखे जाने की बात कही l

ए.ऍफ़.टी. बार के जनरल सेक्रेटरी विजय पाण्डेय ने बताया कि श्री अनिल चोपड़ा जी की नियुक्ति 7 अक्तूबर 2013 को हुई थी और उन्होंने अनवरत गंभीरता, सौम्यता और कुशलता के साथ अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया साधारण जीवन-पद्धति को अपनाने वाले एयर मार्शल जी ने बहुत से असाधारण फैसले सुनाए जिसने न्यायिक-क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव की तरफ उठाए गए बदलाव को रेखांकित किया 2 जून 1973 को चोपड़ा जी एयर फ़ोर्स में कमीशंड आफिसर के रूप में नियुक्त हुए थे 31 दिसम्बर 2012 को ए.ओ.पी. के पद से सेवानिवृत्त हुए उन्होंने रक्षा-मामलों के विभिन्न विषयों पर विभिन्न समाचार पत्रों में गम्भीर आलेख लिखे हैं हम भविष्य में उनके बेहतर जीवन और देश के प्रति उनके सहयोग के प्रति आशान्वित हैं l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here