एनयूजे का ऋषिकेष में दो दिवसीय सम्मेलन, देशभर के पत्रकार जुटेंगे

0
24
जयश्री राठौड़,,
आई.एन.वी.सी,,
चंडीगढ़,,
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की दो दिवसीय बैठक उन्नीस व बीस मई को ऋषिकेश में होगी। इस बैठक में भाग लेने के लिए हरियाणा से पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रोहतक से ऋषिकेष पहुंच गया है। इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई एनयूजे के राष्ट्रीय सचिव संजय राठी कर रहे हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण गोपाल विद्यार्थी, संदीप मलिक, रामकुमार वर्मा, प्रदीप बलहारा आदि शामिल हैं। राठी ने बताया कि इस बैठक में पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक के प्रथम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा मुख्य अतिथि होंगे। इस बैठक में हरियाणा की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाएगी। हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के अध्यक्ष और नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय सचिव संजय राठी ने बताया कि हरियाणा में नये सदस्य बनाने का अभियान प्रगति पर है। सभी 21 जिलों में यूनियन की यूनिट्स गठित की गई हैं। फरीदाबाद तथा अंबाला जिलों में जिला संयोजक मनोनीत किये गये हैं। उन्होंने कहा कि सदस्यों की तादाद 1600 तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पिछले तीन वर्षों से यूनियन के सदस्यता शुल्क व नवीनीकरण का सारा पैसा जिलों को ही दे दिया जाता है। इसके अलावा सदस्यों को डीजिटल प्रणाली के रंगीन पहचान पत्र निशुल्क प्रदान किये जा रहे हैं। सभी जिलों को अपने सभी सदस्यों के पांच-पांच लाख रूपये का दुर्घटना बीमा जिला यूनिट द्वारा करवाने के लिये निर्देश जारी किये गये हैं। हरियाणा यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स का अपना प्रदेश स्टैंड, दिल्ली रोड़ पर एक व्यस्त व्यवसायिक क्षेत्र में शहर के मध्य में स्थित है। इसी भवन में अत्याधुनिक सुविधाओं से स्थापित किया गया है।  हरियाणा में पत्रकारों के लिए मान्यता प्रदान समिति ने हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के दस सदस्यों को मनोनीत कर सर्वाधिक प्रतिनिधित्व देकर प्रभावी पत्रकार संगठन के रूप में स्वीकार्यता दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here