एचयूजे ने कहा रोहतक में जल्द बने प्रेस क्लब

0
40
जयश्री राठौड़।
आई.एन.वी.सी,,
रोहतक,,
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा यूनियन ऑफ  जर्नलिस्ट्स के प्रदेशाध्यक्ष संजय राठी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने सूचना, जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक विभाग हरियाणा के महानिदेशक आनन्द मोहन शरण से तिलियार टूरिस्ट कांप्लैक्स परिसर में मुलाकात की। उनक साथ यूनियन के वरिष्ठ पत्रकार बलराम शर्मा एवं जिलाध्यक्ष सुदर्शन बाबा आदि भी उपस्थित थे। राठी ने मीडियाकर्मियों के मान्यता संबन्धी मामलों में बरती जा रही ढील के मुद्दे पर महानिदेशक शरण ने बताया कि कोई भी केस लंबित नहीं है। जिन पत्रकारों ने सारी औपचारिकताएं पूरी की हैं। उन सभी को मान्यता प्रदान कर दी गयी हैं। भविष्य में भी मान्यता से जुड़े मामलों में त्वरित कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा पत्रकारों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना के मामले में उन्होंने कहा कि इस सन्दर्भ में सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा। राठी के रोहतक में प्रेस क्लब के लिए ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के मुद्दे पर आनन्द मोहन शरण ने कहा कि रोहतक के सभी पत्रकार सामूहिक मांग पत्र सरकार को भेजें तभी इस सन्दर्भ में आगामी कार्यवाही संभव हो पायेगी। राठी ने बताया कि प्रेस क्लब की स्थापना के सन्दर्भ में 3 मई को चंडीगढ़ में हुई बैठक में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सैद्धान्तिक रूप से सहमति व्यक्त कर चुके हैं। अत: अब इस मामले में प्रभावी कार्यवाही की आवश्यकता है। संजय राठी ने सरकार द्वारा गठित पत्रकार कल्याण कोष, मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए हाऊसिंग बोर्ड में डेढ़ प्रतिशत आरक्षण व श्रेष्ठ पत्रकारों के लिए नकद पुरस्कार आदि कल्याणकारी कदमों के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मान्यता संबन्धित नियमों में सरलीकरण, पैन्शन योजना, छोटे व लघु समाचार पत्रों के लिए विज्ञापन नीति, प्रदेश में पत्रकारिता विश्वविद्यालय व जिला स्तर पर आवासीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने जैसी मीडियाकर्मियों की मांगों पर अविलंब कार्यवाही की जाने की जरूरत है।
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय सचिव संजय राठी ने बताया कि दिस बर माह में कुरूक्षेत्र में आयोजित होने वाले 17वें राष्ट्रीय अधिवेशन के सन्दर्भ में भी माननीय महानिदेशक आनन्द मोहन शरण ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जायेगा। कार्यक्रम में देश भर के लगभग 1200 प्रतिनिधि भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here