एचआईवी रोगियों को दोहरा बोझ सहन करना पड़ता है : डॉ. सैयद हामिद

1
18

आई.एन.वी.सी.,,
दिल्ली,,

एचआईवी तथा एड्स के उन्‍मूलन के क्षेत्र में बीमा क्षेत्र की भूमिका पर आज राजधानी दिल्‍ली में एक अंतरराष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का आयोजन किया गया । इस आयोजन का उद्देश्‍य एचआईवी को स्‍वास्‍थ्‍य बीमा के दायरे में शामिल करना है, जबकि वर्तमान में रोग अधिकांश स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजनाओं में शामिल नहीं है । सम्‍मेलन का उद्घाटन करते हुए योजना आयोग के सदस्‍य डॉ. सैयद हामिद ने कहा कि एचआईवी रोगियों को दोहरा बोझ सहन करना पड़ता है । एक तरफ उनकी स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी आवश्‍यकताओं की वित्‍तीय लागत बढ़ जाती है । दूसरी तरफ उन्‍हें घर और बाहर भेदभाव का सामना करना पड़ता है । इसलिए एचआईवी रोगियों के लिए एक ऐसी बीमा व्‍यवस्‍था की जरूरत है, जो उनके स्‍वास्‍थ्‍य की देखभाल कर सके

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here