उच्‍च शि‍क्षा पर नि‍गरानी के लि‍ए कार्यबल का गठन

0
35

आई.एन.वी.सी,,

दिल्ली,,

देश में तेजी से बढ़ रहे और वि‍वि‍धता से भरे उच्‍च शि‍क्षा के क्षेत्र में वि‍शेष तौर पर पाठ्यक्रमों, प्रबंधन एवं भोगोलीय पहुंच के चलते एक ठोस आंकड़ा कोष वि‍कसि‍त करने की आवश्यकता है।

इसे ध्‍यान में रखते हुए मानव संसाधन वि‍कास मंत्रालय ने अखि‍ल भारतीय सर्वेक्षण की पहल की है। इस संबंध में अपर सचि‍व (उच्‍च शि‍क्षा), मानव संसाधन वि‍कास मंत्रालय की अध्‍यक्षता में एक कार्यबल गठि‍त कि‍या गया है।

इसमें वि‍श्‍ववि‍द्यालय अनुदान आयोग, अखि‍ल भारतीय तकनीकी शि‍क्षा परि‍षद, भारतीय चि‍कि‍त्‍सा परि‍षद, भारतीय कृषि‍सांख्‍यि‍की अनुसंधान संस्‍थान, केन्‍द्रीय सांख्‍यि‍की कार्यालय, वि‍श्‍ववि‍द्यालय और राज्‍य उच्‍च शि‍क्षा वि‍भागों से सदस्‍यों को सर्वेक्षण कार्य का नि‍रीक्षण करने के लि‍ए शामि‍ल कि‍या गया है।

यह जानकारी केन्‍द्रीय मानव संसाधन वि‍कास राज्‍य मंत्री श्रीमती डी पुरंदेश्‍वरी ने यह जानकारी दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here