ई-भुगतान प्रणाली बने सरल

0
22
downloadआई एन वी सी,

राँची,
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के साथ  आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव श्री आर.एस शर्मा ने कहा कि ई-भुगतान प्रणाली को सरल बनाया जाय। उन्होंने पंचायती राज विभाग के लिए जिला स्तर और राज्य स्तर पर मैन पावर को रखने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी। उन्होंने कहा कि जिला परियोजना प्रबंधन इकाई(District Project Management Unit) और राज्य परियोजना प्रबंधन इकाई(State Project Management Unit) ई-भुगतान परियोजना के जरिए काम करे।

    मुख्य सचिव ने कहा कि पंचायत स्तर पर गणना के कार्य में डाटा एंट्री ऑपरेटरों को लगाया जाय। उन्होंने आईटी संचालित व्यवस्था को जमीनी स्तर पर लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र(एनआईसी) को एक ऐसे प्रोग्राम बनाने का निदेश दिया जो यह पता कर सके कि प्रत्येक पंचायत में कितनी प्रविष्टियाँ जमा की जा रही है।  

बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव श्री एन.एन सिन्हा, पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव श्री एन.एन. ख्यांग्ते सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here