इसकी अनुमति वकीलों को नहीं

0
31

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने लॉक डाउन में लंबित रह गए मुकदमे निपटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कोर्ट ने इस बार गर्मी की छुट्टियों में काम करने का फैसला किया है। आज यानि सोमवार से सुप्रीम कोर्ट की पांच बेंच बैठेंगी। 18 मई से 19 जून के बीच उन मामलों की सुनवाई होगी, जिन्हें लॉक डाउन के दौरान पिछले दो महीनों में सुना जाना चाहिए था।

अभी सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही होगी। नए मुकदमे ई‑फाइलिंग के जरिए दायर किए जाएंगे। ई‑फाइलिंग में मदद के लिए सुप्रीम कोर्ट ने हेल्पलाइन नंबर 1881 शुरू किया है। यह हर दिन सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक काम करेगा। जो लोग ई‑फाइलिंग नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए पुराने तरीके से फाइलिंग का एक काउंटर भी खोला गया है।

जो वकील घर या दफ्तर से सुनवाई में हिस्सा ले पाने में सक्षम नहीं हैं, वे सुप्रीम कोर्ट आकर विशेष कमरे में मौजूद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि सुनवाई के वीडियो को रिकॉर्ड करने या उसका प्रसारण करने की अनुमति वकीलों को नहीं होगी। पीएलसी।PLC.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here