इनेलो प्रत्याशी ने डोर-डोर जाकर वोट मांगे

1
27

सरफ़राज़ ख़ान

हिसार (हरियाणा). हिसार से इनेलो प्रत्याशी व पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष हनुमान ऐरन ने काठमंडी, लोहा मंडी, व मोती बाजार में दौरा करके शहर के व्यापारियों से वोट मांगे व इनेलो के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि इनेलो सरकार बनने पर व्यापारियों की जालमाल की रक्षा की जाएगी व फार्म-38 को तत्काल समाप्त कर दिया जाएगा। पहले की तरह इंस्पेक्टरी राज से छुटकारा दिलाया जाएगा तथा अन्य वह सभी सुविधाएं दी जाएंगी जो व्यापारी के लिए जरूरी होती हैं। उन्होंने वादा किया कि बाजारों से जनरेटरों का शोर समाप्त करने के लिए 24 घंटे बिजली दी जाएगी। इनेलो प्रत्याशी ने बताया कि व्यापारियों द्वारा सरकारी खजाने में जमा कराई गई वैट की राशि का 5 प्रतिशत सम्मान स्वरूप उन्हें वापिस दिया जाएगा।

 उन्होंने कहा कि इनेलो के शासनकाल में पहले भी शहर को सुन्दर बनाया गया था और अब सरकार बनने पर हिसार शहर की तस्वीर बदल दी जाएगी। इस अवसर पर ऐरन के साथ रामभक्त गुप्ता, अंकित शर्मा, बिजेन्द्र(बिल्लू), मनोज बुड़ाकिया, बोबी लोहिया, संजय गोयल, धर्मपाल, दीपक जैन, विकास जैन, राजकुमार सैनी, मुकेश सेठी, इन्द्र शर्मा सहित कई नेता व कार्र्यकत्ता उपस्थित थे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here