आर्यन ग्रुप के 250 विद्यार्थियों को डिग्री बटवारा

0
31

Aryans Convocationआई एन वी सी,
चण्डीगढ,
आर्यन्स ग्रुप आफ कालेजिस द्वारा आज अपनी तीसरी कनवोकेशन का आयोजन पी.एच.डी चैंबर में किया गया । डा.आर एस खंडपुर डायरैक्टर जनरल पुष्पा गुज़राल साइंस सिटी कपूरथला ने इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की । जबकि श्री मोहनबीर सिंह सिद्धू एडीशनल डायरैक्टर तकनीकी शिक्षा विभाग पंजाब ने इस प्रोग्राम के गैस्ट आफ थे । आर्यन्स ग्रुप आफ कालेजिस के चेयरमैन डा.आशू कटारीया ने इस प्रोग्राम की अध्यक्षता की । इस प्रोग्राम में एम.बी.ए (2009-2011) ,बी.बी.ए और बी.सी.ए (2008-2011)और बी.एड(2011-2012) के लगभग 250 विद्यार्थियों को डिग्रीयां देकर सम्मानित की किया गया । कनवोकेशन की शुरूआत शमा रौशन करके सरस्वती वंदना के एक धार्मिम गीत से की गई । इस अवसर पर विद्यार्थियों को डिग्रीयां प्रदान करते हुए डा.आर.एस खंडपुर ने कहा कि विद्यार्थियों ने सख्त मेहनत करके जिस क्षेत्र का चयन किया हैं,उसकी उचित उपयोग करते हुए विद्यार्थी आगे भविष्य में राष्ट्र निर्माण में भी अपना महत्वपुर्ण योगदान देगें । इस समय फैकल्टी मैंबर और विद्यार्थियों को सबोंधित करते हुए डा.खंडपुर ने कहा कि जीवन के सारे क्षेत्रों में गलोबल फोर्सिस ने भारत को बहुत ज्यादा प्रभावित किया हैं । उन्होने कहा कि मौजूदा भारत िपछले 20 सालों वाले भारत से बहुत अलग हैं। आज भारत के डाक्टर्ज़,इंजीनियरिंयर्ज़,आई स्पैशलिस्टस और मैनेजमेंट स्पैशलिस्टस बडी संया में पश्चिम में मौजूद हैं और देश का नाम रौशन कर रहे हैं। आगे बोलते हुए डा.आर.एस.खंडपुर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आ रही मौजूदा चुनौतीयों ने विद्यार्थियों को गलोबल स्तर के हान का बना दिया हैं । उन्होने आगे कहा कि शिक्षा द्वारा नौजवानों द्वारा समाज में मुख्य बदलाव आ सकते हैं । शिक्षा का उदेश्य नौजवानों को जातीवाद,धर्म और भाषाई पक्षपात से ऊपर उठाना,होना चाहिए । बच्चों को यह बताया जाना जरूरी हैं कि आधुनिक इंटरनैट के द्वारा भरपुर जानकारी कैसे प्राप्त की जाए । इस अवसर पर डिग्रीयां प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सबोंधित करते हुए आर्यन्स ग्रुप कालेजिस के चेयरमैन डा.अंशू कटारीयां ने कहा कि संसार उन नौजवानों का इंतजार कर रहा हैं जो सोचने समझने और कुछ करने की समर्थता रखते हैं । उन्होने मुझे बात है कि यह होनहार नौजवान आने वाले सालों में व्यवपार और समाज को नई दिशा प्रदान करेगें । इस अवसर पर श्रीमती सरीता जैन डीन अकादमीक आर्यन्स ग्रुप आफ कालेेजिस ने वार्षिक रिपोर्ट पडी और संस्था की भविष्य की योजनाओं और उदेश्य पर रौशनी डाली । कालेज की प्राप्तीयों का जिक्र करते हुए श्रीमती जैन ने उचित शिक्षा प्रबंधन और प्लेसमेंट संबंधि भी विस्तारपुर्वक बताया । प्रो.बी.एस.सिद्धू रजिस्ट्रार आर्यन्स ग्रुप आफ कालेजिस ने मुय अतिथि का धन्यवाद करते हुए कहा कि कालेज के विद्यार्थियों के लिए यह खुशी की बात है कि आज उन्होने इस महान शशीयत से डिग्रीयां प्राप्त की हैं जो मौजूदा विद्यार्थियों के लिए प्रेरना श्रोत हैं। इस प्रोग्राम में अन्यों के अलावा प्रो.डी.सी कटारीया वाइस चेयरमैन आर्यनज़ ग्रुप,श्रीमती रजनी कटारीया खज़ानची आर्यनज़ ग्रुप,श्रीमती परवनी कटारीया डायरैक्टर जनरल आर्यनज़ ग्रुप,डा.मंजूला कटारीया प्रिंसीपल आर्यन्स कालेज आफ एजूकेशन ,डा पी.बी महापात्र डायरैक्टर आर्यनज़ कालेज आफ इंजीनिरिंग,प्रो.बी.एस.सिद्धू रजिस्ट्रार आर्यनज़ ग्रुप,प्रो.ऐ.पी जैन डायरैक्टर आर्यनज़ ग्रुप,श्रीमती सरीता जैन डीन अक ादमीक आर्यनज़ ग्रुप और वरिंदर कौर सहयोगी आर्यनज़ ग्रुप विशेष तौर पर मौजूद थे । ज्ञातव्य है कि 2007 में स्थापित हुआ यह कालेज चंडीगढ़ पटियाला हाईवे नजदीक चंडीगढ में स्थित हैं । मौजूदा समय में आर्यन्स ग्रुप द्वारा मैनेज़मेंट कालेज,इंजीनियरिंग कालेज,एजूकेशन कालेज नर्सिंग कालेज और जूनिअर साइंस कालेज सफलता पुर्वक चलाए जा रहे हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here