आरबीआई ने होटल क्षेत्र में भारतीय कंपनियों को ईसीबी के अंतर्गत लाभ लेने की इजाजत दी -चिरंजीवी ने किया स्वागत

0
28

chiranjeeviआई एन वी सी ,

दिल्ली,
केन्‍द्रीय पर्यटन मंत्री श्री चिरंजीवी ने रिजर्व बैंक के उस फैसले का स्वागत किया है, जिसमें उसने होटल क्षेत्र में भारतीय कंपनियों को अपने लंबित ऋण का भुगतान करने और ताजा पूंजीगत खर्च के लिए आकस्मिक व्यावसायिक उधार (ईसीबी) योजना के अंतर्गत लाभ लेने की अनुमति दी है। आज यहां जारी एक बयान में पर्यटन मंत्री ने कहा कि संशोधित दिशा निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और इससे होटल क्षेत्र में भारतीय कंपनियों को काफी मदद मिलेगी, क्योंकि अब वे भारतीय रुपए में 250 करोड़ या इससे अधिक लागत वाली परियोजनाओं के लिए इस योजना के अंतर्गत उधार ले सकते हैं, चाहें उनकी भौगोलिक स्थिति कोई भी हो। इससे देश में होटल परियोजनाएं अधिक व्यवहार्य और सस्ती हो जाएंगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here