आई एन वी सी सर्वे उत्तर प्रदेश – मुलायम माया के साथ साथ कांग्रेस भाजपा से भी उकता गया आम आदमी – केजरीवाल का आम आदमी ?

0
15

154239379ज़ाकिर हुसैन ,
टीम – आई एन वी सी ,
भाजपा ,कांग्रेस और क्षेत्रिय पार्टीयो के भाई भतीजाबाद , मेहंगाई ,भर्ष्टाचार जात -पात से दुखी परेशान जनता के सामने अब आम आदमी पार्टी के रूप में एक क्रांतिकारी ,आंदोलनकारी ,पढ़ा लिखा विकल्प मौजूद  है ये कहना है लगभग देश के सभी राज्यों के  जयदातर  मतदाताओं का ,आई एन वी सी के सभी राज्यों के न्यूज़ एडिटर , ब्यूरो चीफ, रेपोर्टर ने अलग -अलग जगह पर आम जनता से आम आदमी बनकर बात कि और आम आगमी कि राय को जानने कि कौशिश कि इस पूरे मौखिक सर्वे के दौरान एक बात पूरी तरहा से साफ़ होती नज़र आई कि अब जनता भाजपा और कांग्रेस के साथ साथ अपनी क्षेत्रीय पार्टिओं के भाई भतीजा बाद ,भर्ष्टाचार के साथ साथ जनता को लोली पॉप थमाने वाले चुनावी वादों से अब आम आदमी उक्ता गया है !

उत्तर प्रादेश के साथ साथ महारष्ट्रा के चुनावी मुखीक सर्वे चौकाने वाले है ,आम आदमी माया – मुलायम mmmmके साथ साथ भाजपा कांग्रेस  कि तौड़ -जोड़ से अब मुक्ती पाना चाहता है ,ज़्यादा तर लोगो ने साफ़ कहा कि भाजपा और मुलायम दोनों मुस्लिम वोट बैंक  साथ अपने मूल वोट बैंक पर वापस पकड़ बनाने के लियें कुछ भी कर सकते ,उत्तर परदेश के सभी दंगे  भाजपा और मुलायम के लियें फायेदा का सौदा साबित हों सकते है , इसलियें परदेश में जमकर साम्रदायिक दंगे हुयें है और होने कि सम्भावना को भी नजरअंदाज़ नहीं किया जा सकता हो सकता है कि आम चुनाव से पहले वोटो के धुरवीकरण के लियें कोई नई विसात बिछाई जा रही हो ,

मुलायम एंड पार्टी पूरी तरह से भाई भतीजाबाद के साथ साथ परिवारबाद से ग्रस्त है ,क़ानून व्यवस्था नाम कि कोई चीज़ इस प्रदेश में मौजूद नहीं है ,भर्ष्टाचार चारो तरफ फैला हुया है ,बाबूशाही कि हालत बहुत खराब है कोई भी अपना काम ठीक से नहीं करता ,किसानो से लेकर परदेश का आम मजदूर भी डर के साये में अपना जीवन व्यतीत करने को मजबूर है ! मुजफ्फर नगर कांड से मुस्लिम व् हिन्दुओ में बराबर का रोस नज़र आया

जब टीम आई एन वी सी ने बहुजन समाज पार्टी के बारे मालूम किया तो मायावती का परम्परागत वोटर भी माया से मुह  मोड़ता नजर आया उनका कहना था की बहन जी ने पाच साल राज किया राजकुमारी lllबनकर ,अपना घर तो खूब भरा पर आप आदमी के लियें कुछ नहीं किया  !

सता से पहले बहन जी आम ही थी पर सता मिलते ही वोह शहजादी हो गयी, उनका हर मंत्री ,हर अधिकारी सिर्फ बहन जी को खुश रखने के अलावा कोई काम नहीं करता था !

बहन जी के पास मौक़ा था कि वोह बसपा का विस्तार करती ताकि दलीतो को राष्ट्व्यापी मंच मिल सके पर बहन जी सिर्फ सत्ता का सुख भोगने में लगी रही और चापलूसो से घिरी रहीं , आगे अभी भी उनके रव्विये में कोई बदलाब नहीं आया है !

बहन जी को लगता है हैम उनके गुलाम वोटर है कुछ भी हो जाए हम उन्ही को वोट डालेंगे जिसका खामयाजा उन्हें विधान सभा के चुनाव में भुगतना पड़ा !

जब हमने कांग्रेस के बारे में बात कि तो आम आदमी ने कांग्रेस कि दावेदारी सिरे से खारिज़ कर दी हालाकि कुछ ने मनेरगा कि तारीफ़ भी कि पर इसमें हो रहे घोटालों पर भी सवाल उठाये ,जब बजह pppजननी चाहि तो पता चला कि लचर संघठन और लापता नेताओ कि बजह से कांग्रेस के मूल वोटर भी खासा नाराज़ है !

दिल्ली में बैठे आकाओ कि अनदेखी से आम कार्यकर्ता का मनोबल टूटा है ,भर्ष्टाचार और महगाई कि बजह से आम कार्यकर्ता कांग्रेस का नाम भी लेने से कतरा  रहा है !

 पसमांदा मुस्लिम में खासा रोस है क्योकि कोई भी मंत्री जो उत्तरप्रदेश से उनका उत्तराधिकारी नहीं है , दलित और उप्परकास्ट पहले ही कांगेस से किनारा कर चुके है ,पिछले लम्बे वक़त से कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश के अंदर कोई भी लीडरशिप नहीं पनपने दी है जिसका खामयाजा कांग्रेस लम्बे वक़्त से भुगत रही है !

जब हमने भाजपा के बारे बात कि आम आदमी का कहना था कि जबसे आम चुनाव करीब आये है तब से भाजपा को भगवान् राम कि याद भी आ गयी है ,भाजपा ने ooooअपने सारे अपने चुनावी हतकंडे अपनाने शुरू कर दिया है , मुलायम को मुसलमानो के वोट चाहिय और भाजपा को हिन्दुओ के इसीलियें पूरे प्रदेश को समपरदाईकता  शुरू हो गयी है अब प्रदेश में बहुत सी जगह एसी है जहां हिन्दू और मुसलमानो के बीच  आपसी विस्वास खत्म हो गया है ,आगे कोई बड़ी घटना नहीं होगी इसका भी कोई ख़ास यकीं नहीं है , पूरे परदेश में विकास थोड़ा बहुत जो भी हुया है पर अयोध्या विकास के नाम पर एक दम पिछड़ी हुयी है , कल्याण सिंह पर अब ज़्यादा यकीं नहीं करता है ,कईबार अपना पाला बदल चुके है , नरेंदर मोदी ठीक है पर उत्तर प्रदेश कि हालत कैसे सुधारेंगे आज तक किसी नेता ने कोई जबाब नहीं दिया ,मुस्लिम डरे तो दलित थोड़े से परेशान आये ,

जब हमने विकल्प के बारे में मालूम किया तो ज्यादातर आम आदमी ने टीम अन्ना के सहयोगी अरविन्द केजरीवाल का नाम लिया ,  मालूम की तो आम आदमी ने बताया की आम आदमी पार्टी हटके है ये लोग आप आदमी की बात करते है ,साथ ही देश के अन्दर फैले राजनितिक गंद ख़त्म करने के लियें काम कर रहे है , ये भर्ष्टाचार ,कोर्पोरेट बाद को जड़ से खत्म करके आम आदमी की सत्ता आम आदमी को admin-ajaxसोपने के लियें काम कर रहे है , ज़्यादा तर आम आदमी अन्ना और अरविन्द केजरीवाल की भाषा बोलता नज़र आया , जब हमने आम आदमी से मालूम किया की आम आदमी पार्टी का तो अभी प्रदेश में कोई अस्तित्व नहीं है ,इसके बाद की बाते चोकाने वाली थी ,हमें  आम आदमी ने बताया की उत्तर प्रदेश में बहुत सारे आप आदमी के वोलिंटर पूरी तरह से सक्रिया है और आम आदमी के निरंतर संपर्क में है ,ये वोह लोग है जो समाजिक सरोकार के लियें जनता के हक़ की लड़ाई पहले से लड़ते आ रहें है , ये पढ़े लिखे लोग है जो देश की दशा और दिशा को बदले के लियें वर्षो से निस्वार्थ मेहनत करते आ रहे है !

 राय – जिस तरहा से पहले मायावती अब मुलायमसिंह प्रदेश की व्यवस्था बदलने में नाकाम हुयें है और भाजपा -कांग्रेस का आम आदमी के मुद्दों को सही से समझकर उसका समाधान न खोजने की हालत के साथ साथ दागी नेताओं की भरमार के साथ गिरती छवि , लोकसभा में बहुत सारे बागी उम्मीदवारों के कारण आम चुनाव इनके लियें आम ही रहेगा

क्यों – क्योकि बहुत सारे एसे नेता भी होंगे जिन्हें टिकट नहीं मिलेगा या नहीं मिलेगा  पर वोह पूरी तरहा से अपने क्षेत्र में पकड रखते हैएसे सभी नेता आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ जायेगे जिसका खाम्याज़ा सीधे तोर पर  सभी पार्टीयों को भुगतना पडेगा 

सबसे बड़ी परेशानी आज आम के सामने उसकी अपनी आस पास की ही समस्याय है जिन्हें न तो नरेदर मोदी, न ही कांग्रेस मुदा नहीं  बना पाई है न ही उनके कार्यकर्ता आप आदमी के वोलिंटर की तरहा आम आदमी के घर  तक पहुच पाए है

बसपा सपा की हालत पहले से बहुत खस्ता है ,साथ ही अब अब आम आदमी जात पात -धर्म मजहब और चुनावी लोली पॉप से उकता गया है जिस तरह से देश की आज आम आदमी का आम सा एक रोटी का भी निवाला रोज महंगा होता जा रहा है उससे यहीं नज़र आया की अब हर किसी को अपने घर का राशन मंदर मस्जिद से ज़्यादा अहम् नजर आ रहा है !

निष्कर्ष – आने वाले आम चुनाव में आम आदमी – आम आदमी पार्टी के साथ खड़ा होता नज़र आ रहा है !
नोट – ये चुनावी सर्वे सभी मौखिक है ,ट्रेन ,बस ,चाय की दूकान , रेहड़ी पटरी ,पेड़ के निचे बठे लोग ,कोलेज के बहार , सिनेमा हल ,खेत-खलयान , खेल के मैदान , झुग्गी झोपडी आदि आदि जगह पर चलते -फिरते ,सिर्फ आम  आदमी से बात चीत के आधार पर तय्यार किया गया है , किसी भी पार्टी के किसी कार्यकर्त्ता या किसी भी अधिकारी से कोई बात नहीं की गयी है और न ही करने की कौशिश की गयी है

नोट – हमारा मकसद किसी भी पोलिटिकल पार्टी या  पार्टी के किसी नेता  की छवि कोई भी ,किसी भी तरहा का , कोई भी नुक्सान या फायेदा पहुचाना नहीं है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here