अन्ना आंदोलन को नाकाम करने के कोशिश में मौलाना बुखारी – भाजपा

0
25

आई.एन.वी.सी,,

लखनऊ,,

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने आज पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार कदाचार, महंगाई के विरूद्ध एवं आमूल चूल व्यवस्था परिवर्तन के लिए समाज सुधारक अन्ना हजारे के अनशन एवं संघर्ष से पूरा राष्ट्र स्वस्फूर्त उठ खड़ा हुआ है। इस आंदोलन को नाकाम करने के कोशिश में मौलाना बुखारी द्वारा ’’भारत माता की जय’’ ’’बन्दे मातरम’’ एवं भारतमाता के

चित्र पर मुसलमानों की आपत्ति है, का बयान देकर इस पूरे राष्ट्रीय आंदोलन को साम्प्रदायिक रंग देने का कुत्सित प्रयास किया गया है। यह बयान पूरे आन्दोलन को लांछित करने तथा भटकाने का ओछा प्रयास है। ’बन्दे मातरम’ ’भारत माता की जय’ कहते हुए इस देश में असंख्य लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया, बलिदान हुए एवं भयंकर यातनाएं सही। देश के महान् सपूत सरदार भगत सिंह, अशफाक उल्ला खॉं, राजगुरू ने इन्हीं नारों को लगाते हुए फॉंसी के फंदे को चूमा था। प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने आरोप लगाया कि यह मौलाना बुखारी का यह बयान जहां एक ओर देश भक्तों के बलिदानों पर आधात है वही दूसरी ओर मौलाना बुखारी बड़ी चतुराई से कांग्रेस का खेल खेल रहे हैं। कांग्रेस ने भी अन्ना के आंदोलन में मुस्लिमों की दूरी का आरोप लगाया था जिसका करारा जबाव हजारों की संख्या में रामलीला मैदान में मौजूद मुसलमानों को अन्ना एवं उनकी टीम द्वारा रोजा खुलवा कर दिया जा चुका है। कांग्रेस के लोगों ने

देश को जिसतरह लूटा है उससे पूरे विश्व में हमारी साख गिरी है। अब जब कांग्रेस की अपनी काली करतूतों पर से जब पर्दा उठ चुका है तो कांग्रेस और इसके नेता घबड़ाकर हल्के और बेवुनियाद आरोप लगाकर डूबने से पहले झूठ और फरेब का सहारा ले रहे है। श्री सिंह ने कहा कि अन्ना हजारे का जन आन्दोलन पूरी तरह से लोकतांत्रिक और संविधान सम्मत है। भ्रष्टाचार के विरूद्ध भाजपा पहले से ही संघर्षरत

है और इस लड़ाई को संसद से सड़क तक लड़ती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here