अमेरिका में शव दफनाने की भी नहीं बची जगह

0
31

न्यूयॉर्क । अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण एक दिन में 1,900 से ज्यादा लोगों की मौत के साथ जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 14,788 तक पहुंच गई। अमेरिका में अब मरने वाले लोगों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। यहां के शव गृहों में भी शव रखने की जगह नहीं बची है। अमेरिका में कोरोना के केंद्र बने न्यूयॉर्क में अकेले 6,268 लोगों की मौत हुई है और 151,171 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद न्यूजर्सी में 1,504 लोगों ने जान गंवाई और 47,437 मामले सामने आए। न्यूयॉर्क में तो बड़ी संख्या में लोगों के संक्रमित होने से अस्पतालों में भी जगह नहीं बची है। मुर्दाघर भी शवों से भरे पड़े हैं। अमेरिका में कोरोना संक्रमण के मामले 4 लाख की संख्या पार कर चुके हैं। जबकि, कोरोना से 14,788 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों का मानना है कि मरने वाले और संक्रमित लोगों की संख्या अगले हफ्ते और बढ़ेगी। कोरोना संक्रमण की वजह से अमेरिका की करीब 97 फीसदी आबादी अपने घरों में कैद हो कर रह रही है। सेना ने अपने केंद्रों को अस्पतालों में बदलते हुए हजारों नए बिस्तर लगाए हैं। PLC.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here