अब 11,000 कैदियों को छोड़ने की तैयारी 

0
32

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले भयावह होते जा रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3007 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85,975 हो गई है. इस बीच कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को बड़ा फैसला लिया है. दरअसल राज्य की उद्धव सरकार ने महाराष्ट्र की 60 जेलों में बंद 11 हजार कैदियों को इमरजेंसी पैरोल पर छोड़ने का फैसला लिया है. अब तक 9671 कैदियों को रिहा किया जा चुका है. राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा, ‘सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए हमने 9671 कैदियों को रिहा कर दिया है. अब हमनें महाराष्ट्र की 60 जेलों में बंद 11 हजार से अधिक कैदियों को इमरजेंसी पेरोल पर छोड़ने का फैसला लिया है. बता दें कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हरसुल की सेंट्रल जेल में एक कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद शनिवार को 29 अन्य कैदी इस महामारी की चपेट में आ गए. इसको ध्यान में रखते हुए अब महाराष्ट्र सरकार ने जेलों में कोरोना फैलने से रोकने के लिए कैदियों की संख्या को कम करने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि राज्य की जेलों में कुल 38 हजार कैदी हैं. इसके अलावा 24 जिलों में ३१ अस्थायी जेल बनाई गई हैं. PLC.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here