अब नेपाली नागरिकों के लिए कोई मुश्किल नहीं – 20 सीमाएं खुली

0
33

काठमांडू।  नेपाल ने भारत में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए वापस आने का रास्ता खोल दिया है। भारत से लगी अपनी 20 सीमाएं खोलते हुए नेपाल सरकार ने कहा है कि लंबे समय से भारत से वापस अपने घर लौटने का इंतजार कर रहे नेपाली नागरिक अब जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इन सीमाओं से आ सकते हैं। नेपाल ने कहा कि भारत ने भी एक जून से आने जाने पर से पाबंदी हटा दी है, ऐसे में अब नेपाली नागरिकों के लिए वापस आने में कोई मुश्किल नहीं होगी। नेपाल ने जो बीस सीमाएं आने जाने के लिए खोली हैं वो हैं ङ्त पशुपतिनगर (इल्लाम), काकाडविट्टा (झापा), रानी (मोरंग), कुनौली (सप्तरी), थाडी (सिराहा), भिट्टामोड (महोत्तरी), मलंगवा (सरलाही), गौर (रउताहाट), बीरगंज (परसा), महेशपुर (नवलपारसी), बल्हिया (रूपनदेही), तौलीहावा (कपिलवस्तु), कृष्णानगर (कपिलवस्तु), जमुना (बांके), सूरजपुर, गुलारिया (बरदिया), गउरीफांटा (कैलाली), गद्दाचौकी (कंचनपुर), झूलाघाट (बैताडी) और धारचुला ये रास्ते लॉकडाउन की वजह से करीब दो महीने से बंद कर दिए गए थे। PLC.

 
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here