अध्यापक संगठनों की तबादला नीति

0
29
download (1)आई एन वी सी,
पंजाब,
पंजाब सरकार राज्य के स्कूलों में शिक्षा का स्तर उंचा उठाने और आवश्यक बुनियादी ढांचा मुहैया करने सहित अध्यापक वर्ग को दरपेश मुश्किलों के हल के लिए दृढ संकल्पित है ताकि राष्ट्र निर्माता के  तौर पर बच्चों को आदर्श विद्या प्रदान करने वाले अध्यापकों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्रदान किया जा सके।  यह जानकारी देते हुए आज यहां शिक्षा मंत्री पंजाब स. सिकंदर सिंह मलूका ने पंजाब क ी विभिन्न अध्यापक दल यूनियनों के साथ एक बैठक के दौरान दी जो अपनी मांगों के संबंध में विशेष तौर पर शिक्षा मंत्री को मिलने के लिए पहुंचे। गोवर्नमैंट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान स. हाकम सिंह, सरकारी स्कूल हैड मास्टर एसोसिएशन के प्रधान स. ब्रिज मोहन सिंह और मास्टर कॉडर यूनियन के प्रधान स. गुरमीत सिंह रियाड़ के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने शिक्षा मंत्री द्वारा मास्टर कॉडर की पदोन्नितयों, अध्यापकों के रिक्त पद भरने और सीनियर्ता सूची को नियमों अनुसार अपग्रेड करने के लिए मंाग पत्र दिया और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा शिक्षा विभाग की तबादला नीति की प्रशंसा की। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बदली करवाने के इच्छुक अध्यापक अपनी बदली के लिए न्यून्तम 5 स्टेशन ऑप्शन के तौर पर भर सकते हैं और स्टेशन खाली होने की सूरत में मांगा गया स्टेशन दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि समूचे देश में से पंजाब राज्य शिक्षा के क्षेत्र में पहले नम्बर पर अग्रणीय राज्य के तौर पर उभरा है और पंजाब सरकार राज्य में शिक्षा के स्तर, स्कूलों में आधारभूत ढांचा मज़बूत करने और अध्यापकों के रिक्त पद भरने के लिए वचनबद्ध है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 11वीं और 12वीं श्रेणी के मैडीकल और नॉन मैडीकल विद्यार्थीयों को बोर्ड की परीक्षाओ के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा और इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश के लिए तैयारी करवाने हेतू एक योजना तैयार की जा रही है। राज्य के समस्त सरकारी स्कूलों में से विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विषयों से संबंधित होनहार विद्यार्थीयों और इनके विषय विशेषज्ञों लैक्चरारों का सर्वे करवाने के पश्चात एक ऐसा केंद्र स्थापित किया जाएगा जोकि इस स्कीम को अमली जामा पहनाया जाएगा।  बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री ने अध्यापक यूनियनों की मांगों पर हमदर्दी से विचार करने का भरोसा दिया। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि वह अध्यापक वर्ग की समस्याओं से भली भांति अवगत् हैं और उनकी हार्दिक इच्छा है कि राष्ट्र के निर्माता अध्यापक वर्ग को बेहतर परिणाम देने के लिए उचित शैक्षणिक वातावरण प्रदान किया जाये। साथ ही उन्होंने अध्यापक वर्ग को अपील की कि जहां सरकार उनकी बेहतरी के लिए यत्नशील है वहीं अध्यापक भी बेहतर परिणाम देने के लिए कठोर परिश्रम और तनदेही से विद्यार्थीयों को शिक्षा प्रदान करें। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के स्कूलों में विभिन्न तरह के  रिक्त पद भरने के लिए राज्य सरकार यत्नशील है।  आज की इस बैठक के दौरान अन्य के अतिरिक्त सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती अंजलि भावरा, डी पी आई सीनियर सकैण्डरी श्री कमल गर्ग, विशेष सचिव स्कूल शिक्षा स. गुरदीप सिंह और विभाग के अन्य उच्च अधिकारियों के अतिरिक्त अध्यापक दल यूनियन में मेजर प्रदीप कुमार, महासचिव और संगठनों के अन्य प्रतिनिधि भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here