अधूरे पड़े लिखे वयक्तियो के लिए खुले रोजगार के दरवाजे

0
30

इंद्रा राय,,
आई.एन.वी.सी,,
हरियाणा,,
हरियाणा में शिक्षा बीच में छोड़ने वाले युवाओं के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा आईटीआई से सम्बन्धित सभी ट्रेडों में 120 से 200 घंटे तक के शार्टटर्म पाठयक्रम करवाये जाएगे ताकि ये युवा विभिन्न क्षेत्रों में अपना रोजगार स्थापित कर सकें। ये बात औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निदेशक श्री आर सी वर्मा ने आज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मण्डल स्तरीय सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रिंसीपल की बैठक में कही। इस बैठक में हिसार मण्डल के तहत आने वाले सभी पांचों जिलो के 28 आईटीआई के प्रिंसीपल थे। उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा बीच में छोड़े हुए युवाओं को शॉर्टटर्म कोर्स करवाकर व्यवसाय हेतू ऋ ण दिलाने की व्यवस्था भी करवाई जाएगी। विभाग द्वारा विभिन्न ट्रेडों से पासआउट बच्चों की प्लेसमैंट पर विशेष जोर दिया जाएगा। हालांकि राज्य की कई आईटीआई में अभी भी शत-प्रतिशत प्लेसमैंट हो रहा है फिर भी विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी आईटीआई से शत-प्रतिशत प्लेसमैंट हो। उन्होनें सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता में सुधार के लिए बैस्ट इंस्टीच्यूट अवार्ड भी शुरू किया है। इस अवार्ड के लिए राज्य की तीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को चुना जाएगा। प्रथम स्थान पर रहने वाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को एक लाख रुपए, द्वितीय को 75000 रुपए तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले संस्थान को 50000 रुपए की राशि दी जाएगी। इतना ही नहीं विद्यार्थियों के लिए भी राज्य एवं जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिला स्तर पर ट्रेडवार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा जहां प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को विशेष अवार्ड व नकद राशि भी दी जाएगी। श्री वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं। आईटीआई में लड़कियों का एक हजार रुपए तक की टूल किट निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में लड़कियों के लिए 30 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं तथा संस्थानों में लड़कियों की पूरी फीस माफ की गई है जिससे अभी तक 26 हजार से भी अधिक छात्राएं लाभान्वित हुई हैं। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की 59 आईटीआई में प्रशिक्षण का स्तर सुधारने के लिए 26 प्राइवेट कम्पनियों के साथ समझौते किए हैं। इसके साथ-साथ विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देने के लिए डेढ दर्जन एससीएसटी विंग्ज स्थापित किए हैं जिनमें एक दर्जन विंगों में दाखिला भी दिया जा चुका है। उन्होंने सभी प्रिंसीपल को निर्देश दिए कि वे अपने संस्थानों में शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की गुणवत्ता में सुधार लाएं और विभाग क ो पूरी तरह हाईटैक करने के लिए सभी प्रकार का पत्र व्यवहार ई-मेल के माध्मय से करें। गुणवत्ता के लिए प्रबन्धन पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित संस्थानों में विद्यार्थियों में अनुशासन व कर्तव्यपरायणता का पाठ पढ़ाए तथा विद्यार्थी कल्याण के लिए छात्रनिधि फंड के लिए कमेटी का गठन करें जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ कार्यालय प्रतिनिधि को शामिल करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here