अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करें : रणजीत सिन्हा

0
27

cbi directorआई एन वी सी,
दिल्ली,
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने आज अपने मुख्यालय और शाखाओं में हिंदी दिवस मनाया। इस अवसर पर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो निदेशक श्री रणजीत सिन्हा ने सभी केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस कार्यक्रम की बधाई दी और कहा कि ” सभी कार्मिक अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करें। आज हम एक बार फिर, अपने संकल्प को दोहराएं और जैसे हमने समर्पण और त्याग की भावना से केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के सम्मान को बढ़ाया है, ठीक उसी भावना से हम हिंदी भाषा को भी गरिमामय बनाएं ” । निदेशक महोदय ने इस बात पर भी खुशी जाहिर की कि शाखाओं में भी अधिक से अधिक कार्य हिंदी में किए जाने पर भरपूर जोर दिया जा रहा है।  इस अवसर पर निदेशक महोदय ने हिंदी निबंध लेखन, हिंदी टिप्पण एवं आलेखन, हिन्दी भाषा/शब्द ज्ञान प्रतियोगिताओं के लिए 11 केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो कार्मिकों को पुरस्कार प्रदान किए। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में श्री वी. एन. वर्मा, पुलिस अधीक्षक, ई. ओ.-।।। ; श्री रामअवतार यादव, पुलिस उपाधीक्षक, भ्र. नि. शाखा ; श्री सुरेश चन्द, निजी सचिव, भ्र. नि. शाखा ; श्री शशिकान्त खोबा, अ. श्रे. लिपिक, पर्स.-एम(मु.) ; श्री राजन कुमार, अ. श्रे. लिपिक, पर्स.-।(मु.) ; श्री चन्द्र शेखर, अ. सहायक,पर्स.-।(मु.) ; श्री राजीव अग्रवाल, अ. सहायक, पर्स.-।।।(मु.) ; श्री ललित कुमार शर्मा, अ. सहायक, एमडीएमए ; श्रीमती मीनू कौरा, आशु. ग्रेड-।।, भ्र. नि. प्रकोष्ठ-।।। ; श्री हर्षपति गैरोला, उ. श्रे. लिपिक, भ्र. नि. शाखा और सुश्री प्रीति तिवारी, आशु. ग्रेड-।।, ई.ओ.-।।. निदेशक महोदय ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी।   इस अवसर पर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here