अजाक्स का प्रतिनिधि मंडल मिला मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव से ,मिला जल्द कार्रवाई का आश्वासन

0
29

manojहेमंत पटेल ,
आई एन वी सी ,
भोपाल,
मप्र अनुसूचित जाति-जन जाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को प्रांतीय महासचिव ओपी अहिरवार के नेतृत्व में लंबित मांगों के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव से मिला। प्रतिनिधी मण्डल ने इस दौरान अपनी मांगों के कुछ दस्तावेज भी दिए। संघ ने 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर कर्मचारी संघों के प्रतिनीधियों से बैकलॉग तथा आरक्षण अधिनियम 1994 के उल्लघंन करने वाले विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी। संघ द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ने सैद्धंातिक सहमति व्यक्त करते हुए शीघ्र कार्रवाई करनेे का आश्वासन दिया। प्रमुख सचिव श्री श्रीवास्तव ने संघ की अन्य मांगों पर विश्वास जताते हुए कहा की सम्पूर्ण प्रदेश में शीघ्र ही दलित बेरोजगार युवकों व्यावसायिक भूखण्ड एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनान्तर्गत 25 लाख रुपए तक का ऋण दिलाया जाएगा। उन्होंने पात्र हितग्राहियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा। प्रतिनिधी मण्डल ने मुख्यमंत्री सहित प्रमुख सचिव का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here