अखिल भारतीय लेखक सम्मेलन जून में शिमला में होगा – सम्मान’ राशि11000 हुई

0
29

akhil bhartiya lekha sammelanआई एन वी सी,
शिमला,
शिखर संस्था की बैठक आज यहां संस्था के अध्यक्ष एवं उपायुक्त, शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार जून माह में शिमला में दो दिवसीय अखिल भारतीय लेखक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हिन्दी के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं के प्रख्यात लेखकों को आमंत्रित किया जाएगा। सम्मेलन में देश भर के करीब 100 लेखकों के भाग लेने की संभावना है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संस्था द्वारा वरिष्ठ लेखकों के लिए स्थापित शिखर सम्मान पहले की तरह इस सम्मेलन के दौरान दिया जाएगा। ज्ञातव्य रहे कि शिखर सम्मान का पहला वरिष्ठ वर्ग का सम्मान हिन्दी के प्रख्यात साहित्यकार कमलेश्वर को दिल्ली में आयेाजित एक समारोह में मुख्य मंत्री श्री वीरभद्र सिंह द्वारा प्रदान किया गया था। इसके अलावा युवा वर्ग के लेखकों के लिए स्थापित पुरस्कार जिसे हर वर्ष दिया जाता है की पुरस्कार राशि को 5100 रुपये से बढ़ाकर 11 हजार रुपये कर दी गई है। युवा वर्ग में यह सम्मान आत्म रंजन और भरत प्रसाद जैसे युवा एवं प्रतिभावान लेखकों को दिया जा चुका है। जून में आयेाजित होने वाले सम्मेलन में संस्था द्वारा प्रकाशित शिखर का विशेषांक भी प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया। संस्था की बैठक में संस्था के उपाध्यक्ष रमेश शर्मा, महासचिव केशव, संगठन सचिव यादविन्द्र सिंह चौहान के अलावा कार्यकारिणी के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here