अखिलेश का बयान बचकाना व आश्चर्यजनक — डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई

0
34
आई.एन.वी.सी,,
लखनऊ,,
भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कल दिए बयान को बचकाना व आश्चर्यजनक बताया। प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने आज कार्यालय पर सवादाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि लगता है अभी तक मुख्यमंत्री जी अपनी ताकत को ठीक से नही पहचान पाये है वरना इस तरह का बयान ना देते कि सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है कुछ शक्तियाँ। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के कार्यो से ही सरकार का नाम रोशन या बदनाम होता है। प्रदेश में हो रहे दंगों के लिए किसी और को दोषी ठहराना अपरिपक्व है।  प्रदेश अध्यक्ष डा0 बाजपेई ने कहा कि मुख्यमंत्री को दंगा भडकाने या उसकी योजना बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि मुख्यमंत्री स्पष्ट बताये वे कौन सी ताकते है जिन पर वह कार्रवाई की बजाय बयान देना ही वे काफी मानते है। जहां तक मा0 मुख्यमंत्री का यह कहना है कि उनकी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के चलते अन्य दल व साम्प्रदायिक शक्तियाँ बौखला गई है  मनघड़न्त है। अन्य दलो की घबराहट से मुख्यमंत्री क्यों घबराते है। जनता की सेवा करने का स्पष्ट जनादेश सपा को मिला वह इसे ठीक से करें। अन्य दलों को सरकार के जनविरोधी कार्यो का विरोध करने का नैतिक अधिकार है।  डा0 बाजपेई ने मा0 मुख्यमंत्री जी से पूछा कि जब आप बयान दे रहे थे उसी समय प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लूटेरे खुलेआम पैट्रोल पम्प को लूट रहे थे वह भी शहर के एस0एस0पी0 जब चंद कदम दूर थाने पर निरिक्षण कर रहे थे। बेखौफ अपराधी जनता की जान माल से खुले आम खिलवाड कर रहे है उनकों किसका संरक्षण प्राप्त है। क्यों अपराध, लूट व बलात्कार आदि की घटनाएं दिनो-दिन बढ़ती जा रही है और उन पर कोई अंकुश नही है। केवल बयान देकर सरकार जनता को अब गुमराह नही कर सकती क्योंकि उसको बने लगभग 8 माह का समय हो चुका है। सरकार की कथनी और करनी में भारी अन्तर दिखता हैै।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here