अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज

0
32
आई.एन.वी.सी,,
चंडीगढ़ ,
विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ के उपाध्यक्ष एवं बजरंग दल के प्रभारी श्री नरेश अरोडा़ ने बताया कि आंध्र प्रदेश विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा दिए गए भडकाऊ बयान के खिलाफ चंडीगढ़ एसएसपी के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत आईपीसी की धारा 153ए, 295ए एवं 298 के तहत दर्ज करने की मांग की गई। जिसमें शिकायतकर्ता विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ के संयोजक श्री दिग्जिंदर डोगरा है।श्री नरेश अरोड़ा ने कहा कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने बयान में हिंदू देवी देवताओं को अपशब्द कहे तथा देशभर के हिंदूओं को ललकारते हुए कहा कि अगर 15 मिनट के लिए भारत की सेना एवं पुलिस को हटा दिया जाए तो हम भारत को इस्लामिक हकुमूत में बदल देंगे। ये देश को तोडऩे वाले बयान है, यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो देश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है।श्री नरेश अरोड़ा ने औवेसी को चुनौती देते हुए कहा कि वे अपनी औकात में रहे तथा अपने शब्दों पर अंकुश रखे नहीं तो देशभर के करोड़ों हिंदू ऐसे अराष्ट्रवादी को नस्तोनाबूद कर देंगे। हिंदू वसुधैव कुटुम्बकम की विचारधारा को मानने वाले है और उनकी धैर्य की परीक्षा न ली जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here