अंदरूनी गुटबाजी से टूट रही कांग्रेस

0
16

क्या इस गुटबाजी की वजह से हार्दिक पटेल कांग्रेस छोड़ेंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने 2015 से बीजेपी के विरोध में अभियान शुरू किया था. आज मेरे मुद्दे किसान और बेरोज़गारी ही हैं. मैंने अपने इस मुद्दे पर कांग्रेस को चुना था, हम कांग्रेस को सुधारने का काम करेंगे, पार्टी को बदलना संभव नहीं है.

राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस के 5 नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है. इस घटना के बाद गुजरात की राजनीति में हड़कंप मच गया है. इस बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अपनी ही पार्टी कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि अंदरूनी गुटबाजी के कारण पार्टी टूट रही है.

हार्दिक पटेल का कहना है कि अंदरुनी गुटबाजी और बीजेपी के लालच देने की नीति की वजह से कांग्रेस के विधायकों ने इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस के नेताओं को अपनी अलग रणनीति तैयार करनी चाहिए. 2017 में जब चुनाव हुआ था तब हमारी 82 सीट थी, आज हम सिर्फ़ 68 सीट पर आ गए हैं. हमें सोचना होगा कि हम क्या कर रहे हैं. हार्दिक पटेल ने कहा, कांग्रेस को अपनी रणनीति कुछ इस तरह से बनानी होगी ताकि नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच भरोसा बना रहे.

क्या इस गुटबाजी की वजह से हार्दिक पटेल कांग्रेस छोड़ेंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने 2015 से बीजेपी के विरोध में अभियान शुरू किया था. आज मेरे मुद्दे किसान और बेरोज़गारी ही हैं. मैंने अपने इस मुद्दे पर कांग्रेस को चुना था, हम कांग्रेस को सुधारने का काम करेंगे, पार्टी को बदलना संभव नहीं है.

बता दें, कांग्रेस विधायक मंगल गावित ने सोमवार सुबह इस्तीफा दे दिया. अब तक 5 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. अभी करीब एक दर्जन से अधिक विधायक इस्तीफा दे सकते हैं. इससे पहले चार विधायकों ने इस्तीफा दिया था, जिसे विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने स्वीकार कर लिया था. इस बीच कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले विधायक प्रद्युम्न सिंह जाडेजा का कहना है कि उन पर जो आरोप लग रहे हैं वो गलत हैं. उन्होंने इलाके के विकास के लिए इस्तीफा दिया है.

विधायकों के इस्तीफे के बीच सीनियर नेता बीके हरिप्रसाद सोमवार को अहमदाबाद जाएंगे. वे पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि विधायकों के इस्तीफे के कारण कांग्रेस सिर्फ एक राज्यसभा सीट पर चुनाव लड़ सकती है. यानी शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी में से किसी एक को सरेंडर करना होगा. PLC.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here