
लखनऊ,,
जनरल मोटर्स इंडिया ने आज पूरी तरह नई शेव्रले सेल यू-वा पेश की। यह एक प्रीमियम हैचबैक है जो स्टाइलिंग, प्रदर्शन और सुरक्षा को एक नए स्तर पर ले जाती है। सेल यू-वा हैचबैक को एक नए ग्लोबल स्मॉल पैसेंजर कार प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे खासतौर से भारत समेत तेजी से बढ़ने वाले उभरते बाजारों के लिए बनाया गया है। बंगलौर में जीएम टेक्निकल सेंटर इंडिया के इंजीनियरों ने लगभग दो साल लगाए और तब इस प्लैटफॉर्म को भारत के लिए अपनाया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह भारतीय बाजार और कार खरीदारों की आवश्यकताएं पूरी करेगा। जीएम इंडिया के वायस प्रेसिडेंट पी बालेन्द्रन ने कहा, बहु प्रतीक्षित शेव्रले सेल यू-वा हैचबैक भारत में जीएम के स्मॉल कार पोर्टफोलियो में एक महत्त्वपूर्ण एडिशन है। यह देसी कार बाजार के सबसे बड़े, सबसे तेज और सबसे प्रतिस्पर्धी वर्ग में जीवंतता की एक नई समझ लाती है।