
आई एन वी सी,
हरियाणा,
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने ने कहा है हरियाणा के सिखों के लिए अलग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जल्द बनायीं जाए गी। वे रविवार को जींद में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहें थे। उन्हों ने कहा की वित्त मंत्री हरमोहिन्द्र सिंह चट्ठा की अध्यक्षता में गठित कमेटी को लगभग 2 लाख शपथपत्र अलग एसजीपीसी गठित करने के लिए प्राप्त हुए हैं और राज्य सरकार प्रदेश के सिक्खों के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेगी।
मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को जींद में पत्रकार सम्मेलन से रूबरू हुए। इस दौरान उन्हों ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल द्वारा केन्द्र सरकार के सम्मुख उठाए गये हरियाणा में अलग से एसजीपीसी गठित करने के निर्णय के मुद्दे पर पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल पर जवाब देते हुए कहा की हरियाणा के सिखों के लिए अलग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जल्द बनायीं जाए गी।इस सम्बन्ध में वित्त मंत्री हरमोहिन्द्र सिंह चट्ठा की अध्यक्षता में गठित कमेटी को लगभग 2 लाख शपथपत्र अलग एसजीपीसी गठित करने के लिए प्राप्त हुए ऐसे में प्रदेश के सीखो के हित को ध्यान में रखते हुए फैसला किया जाये गा।
मुख्य मंत्री ने कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनावों में नरेन्द्र मोदी के नाम पर राज्य की जनता को गुमराह करके इनेलो ने दो सीटें जीती हैं। उन्होंने कहा कि यदि इन दोनों सीटों पर भाजपा अपने चुनाव चिह्नï के साथ चुनाव मैदान में होती तो इनेलो की इन सीटों पर हार होनी निश्चित थी। इसी प्रकार, पंजाब के मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल ने लोगों को बेवकूफ बनाकर मत हासिल किए हैं कि इनेलो का उम्मीदवार केन्द्र में मंत्री बनाया जाएगा।
आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लडऩे के लिए पार्टी हाई कमान के निर्णय पर पूछ्रे गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के केवल एक सिपाही हैं और उन्होंने हमेशा ही राज्य के लोगों के कल्याण और विकास के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि विधायकों और पार्टी हाई कमान द्वारा मुख्यमंत्री बनाए जाने के फैसले पर यदि वे दोनों सहमति देते हैं तो तीसरी बार भी वे ही मुख्यमंत्री होंगे।