हरियाणा पुलिस ने बंगलादेशियों की धर-पकड़ के लिए शुरू किया विशेष अभियान
संजय राय ,
आई,एन,वी,सी ,
चण्डीगढ़,
रोहतक रेंज में हरियाणा पुलिस द्वारा बंगलादेशियों की धर-पकड़ के लिए शुरू किये गए विशेष अभियान के दौरान एक पुलिस टीम में कम से कम 100 पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया है और टीम के सदस्य संभावित स्थलों पर एक साथ कालोनी व मोहल्ले में पहुंचकर डोर-टू-डोर जांच पड़ताल करेंगी। गणतंत्र दिवस तक यह अभियान जारी रहेगा। रोहतक के पुलिस महानिरीक्षक आलोक मित्तल ने कहा कि इसी अभियान के तहत थाना प्रभारी के नेतृत्व में पांच-पांच पुलिसकर्मियों की टीम दूसरे प्रदेशों से आकर यहां रहने वाले निवासियों की तसदीक करेंगी। रोजाना यह टीम पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट देगी। अभियान में किसी प्रकार की लापरवाह के लिए संबंधित थाना प्रभारी जिम्मेवार होेंगे। पुलिस महानिरीक्षक आलोक मित्तल ने रोहतक, सोनीपत, पानीपत व झज्जर के पुलिस कप्तानों को पत्र लिखकर अपने-अपने क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने के निर्देश जारी किये है। जिसके चलते रेंज पुलिस ने विशेष अभियान की शुरुआत की है। अभियान के तहत सौ पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम बनाई जाएगी जो बंगलादेशियों की धरपकड़ के लिए संबंधित स्थानों पर !
कोबिंग आप्रेशन चलाएगी।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त, रेंज के चारों जिलों में किराए पर रहने वाले दूसरे राज्यों के लोगों की जांच के लिए थाना प्रभारी के नेतत्व में पांच सदस्यीय पुलिसकर्मियों की एक टीम का गठन किया गया है। यह टीम इन किराएदारों की जांच करेंगी और पुलिस मुख्यालय को रोजाना अपनी रिपोर्ट देगी। विशेष तौर पर विदेशी नागरिकोंं की भी तसदीक की जाएगी कि उनके पास कब तक का पासपोर्ट वैध है और वे अब किस स्थान पर रह रहें है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए विशेष प्लान तैयार गया है। इसमें नजदीकी अस्पताल, एम्बूलैंस, फायर ब्रिगेड इत्यादि का उल्लेख किया गया है। उन्होंने बताया कि प्लान की एक-एक प्रति संबंधित थाना प्रभारी के पास होनी चाहिए और किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी।