
आई एन वी सी न्यूज़
नई दिल्ली,
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भाजपा सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ’विकास पर्व’ की श्रृंखला में आयोजित कार्यक्रम के तहत आज, रविवार को हैदराबाद के होटेल नोवोटेल एयरपोर्ट में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और मोदी सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद के एसएस कन्वेंशन हॉल में आयोजित तेलंगाना प्रदेश भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया और कार्यकर्ताओं से राज्य में पार्टी संगठन को इस तरह मजबूत करने की अपील की ताकि 2019 में तेलंगाना में भाजपा की सरकार बन सके।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि चुनावों में सिर्फ जनादेश लेना भारतीय जनता पार्टी की परम्परा नहीं है बल्कि हम हर साल हम अपने कामों के द्वारा जनादेश का हिसाब देने में यकीन रखते हैं और इसलिए इस ‘विकास पर्व’ के माध्यम से हम देश भर में जन सामान्य को अपने कामों का हिसाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की जनता सच्चे मन से यह मान रही है कि मोदी सरकार एक निर्णायक सरकार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-नीत यूपीए सरकार के समय एक पॉलिसी पैरालिसिस की सी स्थिति थी, हर दिन घोटाले और भ्रष्टाचार के नए अध्याय खुलते थे, अंतरिक्ष से लेकर पाताल तक घोटाले और भ्रष्टाचार करने का काम कांग्रेस की यूपीए सरकार ने किया जबकि पिछले दो वर्षों में हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि हमने देश को एक भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी सरकार देने का काम किया है। श्री शाह ने कहा कि पिछले दो वर्षों में प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा किये गए विकास के काम यह बताने के लिए काफी है कि आनेवाला दिन भाजपा का ही है।
श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस के यूपीए सरकार के समय देश की जनता अपने प्रधानमंत्री को सुनने तक को तरस गई थी जबकि हमने देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री दिया है जो न केवल जनता से जुड़े हर मुद्दे, हर समस्या पर बोलते हैं बल्कि उन समस्याओं के निदान के लिए भी सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमने एक दीर्घकालिक विजन के साथ गरीबी, बेरोजगारी और किसानों की समस्या का सम्पूर्ण समाधान निकालने की दिशा में काफी गंभीर प्रयास किया है और अटल जी की सरकार के समय शुरू हुई भारत की विकास यात्रा को एक नया आयाम दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सरकार के समय जो घोर निराशा का माहौल पूरे विश्व में भारत के प्रति बन गया था, उसे हमने दूर करने में सफलता पाई है और आज पूरी दुनिया फिर से यह मानने लगी है कि 21वीं सदी भारत की सदी है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमने शहरों और गाँवों के एक समान विकास पर संतुलन बनाते हुए एक साथ ध्यान केन्द्रित किया है, इकॉनोमिक रिफॉर्म्स और जन-कल्याण की योजनाओं के बीच के द्वंद्व को समाप्त करते हुए हमने विकास योजनाओं को समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने में सफलता पाई है, उद्योग एवं कृषि के विकास पर एक समान बल दिया है और रक्षा नीति एवं विदेश नीति के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित किया है।
श्री शाह ने कहा कि गरीबी उन्मूलन, किसानों की समस्या और बेरोजगारी को दूर करने के लिए हमने कई फ्रूटफुल इनिशिएटिव को लांच किया है, 2019 तह हर गाँव बिजली और 2022 तक हर गरीब को छत देने की दिशा में हम तेज गति से काम कर रहे हैं, गाँवों को स्मार्ट बनाने के लिए हमने अलग से एक बड़े बजट का निर्धारण किया है और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से हमने हर गरीब के घर में फ्री गैस कनेक्शन देने की योजना शुरू की है, उनके लिए हर जिले में सस्ती दवाओं की दुकानें खोली जा रही हैं, हर गरीब को एक लाख रुपये तक का फ्री हेल्थ कवर देने का निर्णय लिया गया है और साथ ही उन्हें आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा कवच भी मुहैय्या कराया गया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह किसानों की भलाई के लिए हमने प्रधानमंत्री फसल बीमा, ई-मंडी, स्वायल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना और नीम कोटेड यूरिया की योजना शुरू की है, साथ ही 2022 तक देश के किसानों के इनकम को दुगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि स्किल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया और प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना के माध्यम से हमने देश में रोजगार के क्षेत्र में एक क्रांति लाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमने सर्व-समावेशी विकास की अवधारणा पर काम करते हुए समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में हमने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं, जीडीपी ग्रोथ के मामले में हम चीन से भी आगे निकल गए हैं, हम लगातार दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे तेज गति से विकास करनेवाली अर्थव्यवस्था बने हुए हैं, हमने महंगाई दर को कम करने में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है, विदेशी निवेश में भारत सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बना हुआ है, ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस में हम कई पायदान ऊपर आये हैं और देश का विदेशी मुद्रा भण्डार अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुँच गया है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी जी के नेतृत्त्व में देश के मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में काफी वृद्धि हुई है।
श्री शाह ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर हमने खासा ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि रेलवे, हाइवे और सड़क निर्माण का कार्य अब तक के सबसे तेज गति से आगे बढ़ रहा है। 2015 में मोदी सरकार की अर्जित रिकॉर्ड उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस वर्ष सबसे ज्यादा यूरिया का उत्पादन हुआ, सबसे ज्यादा एथेनॉल का उत्पादन हुआ, सबसे ज्यादा घरेलू गैस कनेक्शन जारी किए गए, सबसे ज्यादा कोयले का उत्पादन हुआ, सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन हुआ, सबसे ज्यादा मोटर गाड़ी का उत्पादन हुआ, सबसे ज्यादा सॉफ्टवेयर का निर्यात किया गया और सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा भंडार अर्जित किया गया। उन्होंने कहा कि हर 15 दिन में हमने देश की जनता की भलाई के लिए एक नए इनिशिएटिव को लांच किया है और प्रधानमंत्री खुद हर 15 दिन में काउंसिल ऑफ़ मिनिस्टर्स के साथ बैठकर इन सभी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हैं।
राहुल गांधी पर पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी केवल फोटो-ऑप की राजनीति में यकीन रखते हैं। राहुल गांधी के कलावती के घर जाने का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हम तो हर गरीब के घर में रोशनी और गैस पहुंचाने का काम कर रहे हैं जबकि वह बस फोटो खिंचवाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूँ कि सिवाय भ्रष्टाचार के आपने 60 सालों में देश की जनता के लिए आखिर किया ही क्या है?
कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपीए सरकार ने सेना का मनोबल गिराने की नापाक हरकत की जबकि हमने सेना को दुश्मनों का माकूल जवाब देने की खुली छूट दे रखी है। उन्होंने कहा कि अब सेना दुश्मनों के गोली का जवाब गोले से देती है, ईंट का जवाब अब पत्थर से दिया जा रहा है।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए श्री शाह ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हम सबके साथ मिलकर देश की भलाई के लिए डेवलपमेंट के एजेंडे पर काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि देश के फेडरल स्ट्रक्चर और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास रखते हुए हम आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान तेलंगाना में अभी अपने संगठन विस्तार पर है और हम 2019 में निश्चित रूप से तेलंगाना में एक प्रमुख पार्टी बनकर उभरेंगें।
भाजपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हमने पिछले दो वर्षों में भारत में विकास की एक नई इबारत लिखी है, विकास पर्व के माध्यम से आप मोदी सरकार के हर काम का हिसाब तेलंगाना की जनता तक पहुंचाइये और उन्हें देश की इस विकास यात्रा में भागीदार बनाइये। उन्होंने तेलंगाना भाजपा की सदस्यता अभियान की तारीफ़ करते हुए कहा कि अगर 2019 तक बचे हुए 1000 दिनों में तेलंगाना यूनिट मोदी सरकार के काम काज और पार्टी की विचारधारा को सही तरीके से राज्य की जनता तक पहुंचाने में कामयाब होती है तो तेलंगाना में भाजपा को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता।