भोपाल । मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में एसआईटी से मिले दस्तावेजों के बाद आयकर विभाग ने भी इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। आयकर विभाग ने रुपयों के लेनदेन को लेकर कई लोगों को नोटिस भी जारी किया है। बताया जा रहा है कि इन लोगों में नेता अफसर समेत पत्रकार भी शामिल हैं। इनसे अगले 15 दिनों में पूछताछ की जाएगी।आयकर विभाग ने शुरू की जांचबताया जा रहा है कि, जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया है, इन सभी के नाम हनी ट्रैप की महिला आरोपियों से पूछताछ में सामने आए हैं। इनमें कुछ प्रभावशाली अफसर नेता और पत्रकार भी शामिल हैं।

 

आयकर विभाग ने बैंक लॉकर और हिसाब- किताब के प्रमाणों के आधार पर यह पता लगाया है कि, इस मामले में प्रारंभिक तौर पर कुल कितना लेनदेन हुआ है। बता दें कि, हाल ही में हाई कोर्ट के आदेशों के बाद हनीट्रैप मामले की जांच कर रही एसआईटी ने आयकर विभाग की टीम को करीब साढ़े तीन सौ पन्नों के दस्तावेज सौपे थे। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर आयकर विभाग ने लेन-देन के संबंध में जांच शुरू कर दी है। साथ ही करीब 12 लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भी जारी कर दिया है। माना जा रहा है कि, इन लोगों से पूछताछ में हनीट्रैप मामले में कई चौकाने वाले खुलासे भी हो सकते हैं। PLC.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here