
आई एन वी सी न्यूज़
जयपुर,
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री जूली ने गुरूवार को अलवर ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम डेहरा में करीब 12 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली 1.2 किमी लम्बाई की सी.सी सड़क तथा 11.5 किमी डामर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। आरएसआरडीसी के द्वारा बनाई जा रही यह सड़क अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव डेहरा से शुरू होकर बर्डोद, सोडावास तथा बहरोड के मार्ग को जोडे़गी। उन्होंने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि जिले में बनने वाली सडकों को बजट घोषणा में शामिल कर उन्होंने जिले को एक तौहफा दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इन तीन वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश सहित जिले के विकास में सराहनीय कार्य किया है। ग्रामीण अंचल के लोगों को सड़क निर्माण के बाद आवागमन में सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्यों को गति दे रही है। उन्होंने कहा कि सड़के प्रगति का प्रतीक होती है। इस दौरान उन्होंने आमजन से अपील की है कि कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। कोरोना को हराने के लिए हम सभी को एकजुटता का परिचय देकर सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की गई गाइडलाइन की पालना करनी होगी, मास्क का नियमित उपयोग, टीकाकारण तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ही हम इस लड़ाई को जीत सकते हैं।
इस अवसर पर मालाखेडा प्रधान श्रीमती वीरमती देवी, उमरैण प्रधान श्री दौलतराम जाटव सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।