स्व. अटल जी की अस्थियाँ दतिया जिले में भी होंगी विसर्जित
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र भोपाल से जायेंगे अस्थि-कलश यात्रा के साथ
आई एन वी सी न्यूज़ भोपाल ,
जनसम्पर्क, जल-संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र 23 अगस्त को दतिया जिले के सेवढ़ा में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियाँ वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं और आमजन की उपस्थिति में सिंध नदी में विसर्जित करेंगे।
डॉ. मिश्र गुरूवार की सुबह भोपाल से स्व. श्री वाजपेयी जी के अस्थि-कलश के साथ सड़क मार्ग से यात्रा के रूप में रवाना होंगे। भोपाल से विदिशा होते हुए मेहलुआ चौराहा, घाट बमुरिया, बंगला चौराहा, हथाईखेड़ा, अशोक नगर, चंदेरी, पिछोर, दिनारा, सिकंदरा होकर दतिया पहुँचेंगे। दतिया में व्यापक जन-समुदाय स्व. श्री अटल जी के अस्थि-कलश के दर्शन कर पुष्प अर्पित करेगा।
इसके बाद कलश-यात्रा इंदरगढ़, थरेट, महुआपुरा होकर सेवढ़ा पहुँचेगी। स्व. श्री अटल जी की अस्थियों के विसर्जन के अवसर पर स्थानीय नागरिक, समाजसेवी उपस्थित रहेंगे।