हरियाणा,
इंग्लैण्ड ने हरियाणा के साथ शिक्षा, सौ-ऊर्जा, चिकित्सा शिक्षा तथा ठोस कचरा प्रबंध स्मार्ट सिटी के क्षेत्र में रुचि दिखाई है तथा इस सम्बन्ध में इंग्लैण्ड के विदेश एवं मण्डल मामलों के राज्य सचिव सांसद फिलिप हैमंड की अगवाई में एक आठ सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने बुधवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ मुलाकत की और इन क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की पेशकश की। बातचीत के दौरान श्री हैमंड ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि हरियाणा के साथ ब्रिटिश कांऊसिल द्वारा जनरेशन यूके इन इण्डिया नाम से स्कूली शिक्षा के गुणवत्ता सुधार मागदर्शन के तहत छ: जिलों में 100 स्कूलों के साथ समझौते हुये है और हम इसे आगे बढ़ाने के इच्छुक है। समझौते के तहत यूके से ई-बुक्स के माध्यम से स्कूली पाठ्यक्रम का अध्यापन करवाया जाता है।
प्रतिनिधि मण्डल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व की सराहना की जिन्होंने पूरे विश्व में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि इंग्लैण्ड व भारत के कई क्षेत्रों में आपसी सहयोग के समझौते चल रहे है। हम इन्हें और आगे बढ़ाना चाहते है। मुख्यमंत्री ने बातचीत के दौरान बताया कि हरियाणा राष्टï्रीय राजधानी क्षेत्र नई दिल्ली के तीन ओर से सटा हुआ है। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुये हरियाणा ठोस कचरा प्रबंधन एवं निपटान परियोजना पर कार्य करने का इच्छुक है इसके अलावा ई-प्रशासन के माध्यम से आम लोगों को नागरिक सेवाएं प्रदान करने की कड़ी में नागरिक डाटाबेस तैयार करने की पहल की गई है इसलिए इस क्षेत्र में भी सहयोग की काफी सम्भावनाएं है। इस बात की भी जानकारी दी गई कि नवीनीकरण ऊर्जा की 234 मैगवाट क्षमता की 61 परियोजनाएं हरियाणा में चल रही है और हम थर्मल-पावर की अपेक्षा ऊर्जा के वैल्पिक संसाधनों पर बल दे रहे है। वर्ष 2020-21 तक 175 और बढ़ाने की योजना है। शिष्ठïमण्डल ने अवगत करवाया कि इस क्षेत्र में इंग्लैण्ड की तीन कम्पनियां काम कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री को इंग्लैण्ड आने का निमंत्रण भी दिया।