
मध्यप्रदेश में प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों के द्वारा प्रधानमंत्रीसहजबिजलीहरघरसौभाग्ययोजनाकेअंतर्गत अभी तक 2 लाख 40हजार 434घरों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान कर दिए गए हैं।
प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों के द्वारा बिजली विहीन घरों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान करने के लिए गहन सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। वर्ष 2018 तक प्रदेश के प्रत्येक बिजली विहीन घरों को सौभाग्य योजना के अंतर्गत नि:शुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान करने की महती योजना है।
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत जबलपुर क्षेत्र में 33 हजार 228, सागर क्षेत्र में 23 हजार 507 एवं रीवा क्षेत्र में 17 हजार 440 घरों को सौभाग्य योजना के अंतर्गत नि:शुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में 74 हजार 175 बिजली विहीन घरों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान किए गए हैं।
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत भोपाल क्षेत्र में 23 हजार 884 एवं ग्वालियर क्षेत्र में 55 हजार 012 घरों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में सौभाग्य योजना के अंतर्गत 78 हजार 896 बिजली विहीन घरों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान किए गए।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत इंदौर क्षेत्र में अभी तक 53 हजार 941 एवं उज्जैन क्षेत्र में 33 हजार 422 घरों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान किए गए। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में इस योजना के अंतर्गत अभी तक 87 हजार 363 बिजली विहीन घरों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान किए गए हैं।